एक ही परिवार के 6 लोगों ने किया सुसाइड

एक ही परिवार के 6 लोगों ने किया सुसाइड

  •  
  • Publish Date - July 15, 2018 / 06:39 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:51 PM IST

हजारीबाग।  झारखण्ड में एक दिल दहलाने वाली घटना हुई है। जहां  एक ही परिवार के 6 लोगों ने सुसाइड कर लिया है। हजारीबाग के खजांची तालाब के पास रहने वाले माहेश्वरी परिवार ने अपनी आर्थिक दशा से तंग आ कर आत्महत्या कर ली है। बताया जा रहा है एक ही परिवार के 6 सदस्यों में से पांच लोगो ने फंदे में लटक कर अपनी जान दी है।

जबकि एक ने छत से कूदकर आत्महत्या की है। इस दौरान हजारीबाग सदर थाना क्षेत्र स्थित खजांची तालाब के पास पहुंची तो उसे एक सुसाइड नोट भी मिला है। 

ये भी पढ़े –पाकिस्तान की चुनावी रैलियों में आतंकियों का हमला, 133 लोगों की मौत, 120 से ज्यादा घायल

बता दें कि महावीर माहेश्वरी हजारीबाग में ड्राई फ्रूट्स की दुकान चलाते थे इस दौरान उन्हें अपने धंधे में बहुत नुकसान हो गया था जिसके चलते परिवार की माली हालत भी खराब हो गई थी। इस आत्महत्या के पीछे  यह आशंका जताई जा रही है कि इन्हीं परेशानियों से तंग आकर पूरे परिवार ने सुसाइड का रास्ता अपनाया है। हालांकि पुलिस सुसाइड और मर्डर दोनों एंगल से जांच में जुटी है। 

ये भी पढ़े –कलेक्शन एजेंट से 31 लाख की लूट ,पुलिस जुटी जांच में

मरने वालों की जो पहचान हुई है उनमें  महावीर माहेश्वरी 70 साल, उनकी पत्नी किरण माहेश्वरी 65 वर्ष,  बेटा नरेश अग्रवाल 40 वर्ष, उसकी पत्नी प्रीति अग्रवाल 38 वर्ष, उन दोनों के दो बेटे बेटी जिनका नाम अमन अग्रवाल 8 वर्ष व अंजलि 6 वर्ष है। ज्ञात हो की कुछ सप्ताह पहले दिल्ली के बुराड़ी इलाके में एक ही परिवार के 11 लोग घर में फंदे पर झूलते मिले थे। जिनकी अब तक की पुलिस जांच में जुटी है। जिसे तंत्र-मंत्र से जोड़कर देखा जा रहा है. जबकि हजारीबाग की घटना में मिला सुसाइड नोट आर्थिक परेशानी के चलते खुदकुशी का लग रहा है। 

वेब डेस्क IBC24