सिवनी (मध्यप्रदेश), 19 जनवरी (भाषा) भारत और न्यूजीलैंड के बीच 21 जनवरी को नागपुर में शुरू हो रही पांच मैचों की टी-20 श्रृंखला से पहले कप्तान सूर्यकुमार यादव सहित भारतीय टीम के पांच खिलाड़ियों ने सोमवार सुबह पेंच बाघ अभयारण्य में जंगल सफारी का आनंद लिया। वन विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि कप्तान यादव के अलावा विकेटकीपर संजू सैमसन, बल्लेबाज रिंकू सिंह, इशान किशन और स्पिन गेंदबाज रवि बिश्नोई यहां पहुंचे।
पेंच बाघ अभयारण्य के फील्ड डायरेक्टर जे. देवा प्रसाद ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि ये खिलाड़ी शनिवार रात यहां पहुंचे और एक रिसॉर्ट में रुके।
उन्होंने बताया कि जंगल सफारी का लुत्फ उठाने के बाद सुबह सभी खिलाड़ी दोपहर 12 बजे नागपुर के लिए रवाना हो गए।
वन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि सफारी के दौरान खिलाड़ियों को तेंदुए सहित अन्य वन्य प्राणी भी दिखाई दिए।
उन्होंने बताया कि खिलाड़ियों ने जिप्सी में सवार होकर बाघ अभयारण्य की सैर की और प्रशंसकों के साथ फोटो खिंचवाए व उनका अभिवादन भी स्वीकार किया।
पेंच के वन्यजीव फोटोग्राफर ऋतुराज राही जायसवाल ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि खिलाड़ियों के नागपुर लौटते समय उन्होंने कप्तान सूर्यकुमार यादव को बाघ, तेंदुआ व अन्य वन्यजीवों पर आधारित फोटो संग्रह का वार्षिक कैलेंडर भेंट किया।
पेंच का दौरा करने वाले इन खिलाड़ियों ने विभिन्न सोशल मीडिया मंचों पर जंगल सफारी के सैर से जुड़ी तस्वीरें और वीडियो भी साझा किए।
कप्तान यादव पहले भी पेंच बाघ अभयारण्य का दौरा कर चुके हैं।
एक अधिकारी ने बताया कि वह 15 फरवरी 2025 को यहां सफारी करने आए थे।
पूर्व भारतीय बल्लेबाज व भारत रत्न सचिन तेंदुलकर भी पेंच आ चुके हैं।
वह वर्ष 2023 में यहां परिवार के साथ आए थे।
न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला रविवार को इंदौर में खत्म हुई।
इस श्रृंखला में भारतीय टीम को 2-1 से पराजय का सामना करना पड़ा।
अब भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच टी-20 मैचों की श्रृंखला 21 जनवरी से प्रारंभ होगी, जिसका पहला मुकाबला 21 जनवरी को नागपुर में खेला जाएगा।
भाषा सं ब्रजेन्द्र जितेंद्र
जितेंद्र