Smriti Irani Amethi Lok Sabha Result: ‘अमेठी को मैंने अपने जीवन का 10 साल दिया, ये मेरा सबसे बड़ा सौभाग्य’ : स्मृति ईरानी

बता दें कि इस बार राहुल गांधी रायबरेली से चुनाव लड़े हैं और जीत दर्ज की हैं। उन्होंने दिनेश प्रताप सिंह को हराया है।

  •  
  • Publish Date - June 4, 2024 / 06:57 PM IST,
    Updated On - June 4, 2024 / 06:57 PM IST

Smriti Irani Amethi Lok Sabha Result 2024

उत्तर प्रदेश: अमेठी लोकसभा सीट पर मिली हार के बाद भाजपा नेत्री स्मृति ईरानी ने प्रेसवार्ता किया और जनता का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि आज जनता का आभार व्यक्त करने का दिन है, जो जीते उन्हें बधाई देने का दिन है। संगठन का स्वभाव विश्लेषण करने का है और संगठन विश्लेषण करेगा। एक जनप्रतिनिधि के नाते यह मेरा सौभाग्य रहा कि मैंने हर गांव में जाकर काम किया। हार या जीत के बावजूद मैं लोगों से जुड़ी और यह मेरे जीवन का बहुत बड़ा सौभाग्य है।”

Smriti Irani Amethi Lok Sabha Result 2024

गौरतलब हैं कि, अमेठी लोकसभा सीट से 2019 चुनाव में कांग्रेस के राहुल गांधी और बीजेपी की स्मृति ईरानी में टक्कर हुई थी। स्मृति ईरानी ने राहुल को हराते हुए 2014 की हार का बदला ले लिया था। अब कांग्रेस के किशोरी लाल शर्मा ने उनको 1 लाख 67 हजार से ज्यादा मतों से हराकर फिर से अमेठी सीट छीन ली है। चुनाव प्रचार के दौरान स्मृति ईरानी ने किशोरी लाल पर जमकर हमला बोला था। उन्होंने किशोरी लाल शर्मा को चौकीदार कहा था। इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि इस बार कांग्रेस अमेठी के साथ रायबरेली सीट भी हार जाएगी। बता दें कि इस बार राहुल गांधी रायबरेली से चुनाव लड़े हैं और जीत दर्ज की हैं। उन्होंने दिनेश प्रताप सिंह को हराया है।

Lok Sabha Election-2024 Result

यहाँ देखें पूरा परिणाम Live

इस बार देश में बनेगी किसकी सरकार? पीएम के तौर पर कौन है आपकी पसंद? आप भी दें अपनी राय IBC24 के एग्जिट पोल सर्वे में
देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp