स्मृति ईरानी ने पहली बार सहेली के पति से शादी करने को लेकर तोड़ी चुप्पी, कहा- उसे गटर में…
स्मृति ईरानी ने पहली बार सहेली के पति से शादी करने को लेकर तोड़ी चुप्पी, कहा- उसे गटर में...! Smriti Irani Marry with Friend's Husband
नई दिल्ली: Smriti Irani Marry with Friend’s Husband संसद में विरोधियों के आरोपों को करारा जवाब देने वाली भाजपा सांसद स्मृति ईरानी मानसून सत्र के बाद से एक बार फिर सुर्खियों में आ गई है। देखा जाए तो अभिनय की दुनिया से लेकर राजनीति तक स्मृति ईरानी ने खुद को साबित किया है। लेकिन एक सवाल है तो हमेशा स्मृति ईरानी को लेकर सामने आता है कि उसने अपनी बचपन की दोस्त के पति के साथ शादी की। वहीं, अब स्मृति ईरानी ने पहली बार इस सवाल का जवाब देकर विरोधियों का मुंह बंद कर दिया है।
Smriti Irani Marry with Friend’s Husband स्मृति ईरानी ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से ‘आस्क मी एनीथिंग’ सेशन रखा। इस दौरान यूजर्स ने स्मृति से उनके प्रोफेशनल लाइफ से लेकर पर्सनल लाइफ तक को लेकर सवाल किए। ऐसे में स्मृति ने भी बड़े सिंपल तरीके से हर सवाल का जवाब दिया। इसी दौरान एक यूजर ने स्मृति से उनके पति जुबिन ईरानी की पहली पत्नी को लेकर सवाल कर दिया। इस सवाल पर बिना भड़के उन्होंने इसका जवाब दिया।
स्मृति ईरानी ने ‘आस्क मी एनीथिंग’ सेशन में पूछे गए अपनी शादी के सवाल पर जवाब देते हुए लिखा- ‘मोना मेरी बचपन की सहेली नहीं है। मोना मुझसे 13 साल बड़ी हैं… इसलिए उसका मेरी बचपन की सहेली होने का कोई सवाल ही नहीं है… वो पारिवारिक है, पॉलिटिशियन नहीं, इसलिए उसे इसमें मत घसीटो… मुझसे लड़ो, मेरे साथ बहस करो, मुझे नीचा दिखाओ, लेकिन अपने साथ एक ऐसे इंसान को गटर में मत घसीटो, जिसका राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है।वो सम्मान की पात्र हैं।’ स्मृति के इस बेबाक जवाब की लोग जमकर तारीफ भी कर रहे हैं।

Facebook



