एसएमएस अस्पताल के चिकित्सक को अंतरराष्ट्रीय शोध का संचालन करने के लिये आमंत्रित किया गया

एसएमएस अस्पताल के चिकित्सक को अंतरराष्ट्रीय शोध का संचालन करने के लिये आमंत्रित किया गया

  •  
  • Publish Date - October 15, 2022 / 12:58 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:08 PM IST

जयपुर, 14 अक्टूबर (भाषा) जयपुर के सवाई मानसिंह (एसएमएस) अस्पताल के डॉ. मनीष अग्रवाल को न्यूयॉर्क के एक विश्वविद्यालय ने विश्वव्यापी शोध का संचालन करने के लिए आमंत्रित किया है।

बच्चों में सिर की चोट से संबंधित इस अंतरराष्ट्रीय शोध में डॉ अग्रवाल विश्व सलाहकार के रूप में शामिल होंगे। इस शोध में दुनियाभर के न्यूरोसर्जन की एक टीम शामिल होगी।

एसएमएस मेडिकल कॉलेज के न्यूरोसर्जरी विभाग में प्रोफेसर डॉ मनीष अग्रवाल को अस्पताल में उनके द्वारा किये गये एक शोध के कारण इस अध्ययन के लिए प्रस्ताव मिला है, जिसे न्यूरोसर्जरी की सबसे प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय पत्रिकाओं में से एक वर्ल्ड न्यूरोसर्जरी जर्नल ने हाल ही में प्रकाशित किया है।

डॉ अग्रवाल और उनकी टीम ने सिर की चोट वाले बच्चों पर एक अध्ययन किया है।

भाषा कुंज शफीक

शफीक