तस्कर ऑनलाइन डिलीवरी के जरिए ग्राहकों को पहुंचा रहे मादक पदार्थ : ओडिशा पुलिस

तस्कर ऑनलाइन डिलीवरी के जरिए ग्राहकों को पहुंचा रहे मादक पदार्थ : ओडिशा पुलिस

तस्कर ऑनलाइन डिलीवरी के जरिए ग्राहकों को पहुंचा रहे मादक पदार्थ : ओडिशा पुलिस
Modified Date: December 13, 2023 / 09:49 pm IST
Published Date: December 13, 2023 9:49 pm IST

भुवनेश्वर, 13 दिसंबर (भाषा) ओडिशा में मादक पदार्थ तस्कर ऑनलाइन माध्यम से अपने ग्राहकों को नशीले पदार्थों की आपूर्ति कर रहे हैं। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

भुवनेश्वर-कटक के पुलिस आयुक्त सौमेंद्र प्रियदर्शी ने बताया कि पुलिस अपराध को अंजाम देने के इस तरीके का अध्ययन कर रही है और इससे निपटने के लिए आवश्यक रणनीति तैयार की जाएगी।

उन्होंने राज्यस्तरीय ‘नशा मुक्त भारत अभियान’ समिति की पहली बैठक से इतर कहा, ”हमने देखा है कि तस्कर कुछ क्षेत्रों में मादक पदार्थ भेजने के लिए ऑनलाइन सेवा का उपयोग कर रहे हैं। ऐसे मामलों में सेवा प्रदाता को यह जांचने का अधिकार नहीं होता कि उनके जरिए क्या चीज भेजी जा रही है।”

 ⁠

सामाजिक सुरक्षा एवं सशक्तीकरण विभाग (एसएसईपीडी) द्वारा आयोजित इस बैठक में युवाओं को मादक पदार्थ के उपयोग से होने वाले नुकसान के बारे में शिक्षित करने के लिए जागरूकता अभियान चलाने का भी निर्णय लिया गया।

एसएसईपीडी के प्रमुख सचिव बिष्णुपद सेठी ने कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से इस तरह के अभियानों पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए और खिलाड़ियों, युवा कलाकारों व नागरिक समाज संगठनों को इस अभियान में शामिल किया जाना चाहिए।

अधिकारियों ने बताया कि पहले चरण के तहत ओडिशा में ‘नशा मुक्त भारत अभियान’ 15 जिलों में चलाया गया था, जिसे बढ़ाकर अब सभी 30 जिलों में लागू कर दिया गया है।

भाषा जितेंद्र नेत्रपाल

नेत्रपाल


लेखक के बारे में