हिमाचल प्रदेश के ऊंचे इलाकों में हिमपात

हिमाचल प्रदेश के ऊंचे इलाकों में हिमपात

  •  
  • Publish Date - February 20, 2025 / 04:25 PM IST,
    Updated On - February 20, 2025 / 04:25 PM IST

शिमला, 20 फरवरी (भाषा) हिमाचल प्रदेश के शिमला, लाहौल और स्पीति, किन्नौर और कुल्लू जिलों में छिटपुट और ऊंचे इलाकों में हिमपात हुआ, जबकि मध्य एवं निचले पहाड़ी इलाकों में हल्की बारिश हुई, जिसके कारण बृहस्पतिवार को कुछ सड़कों पर आवागमन बाधित रहा।

यहां प्राप्त खबरों के अनुसार बुधवार रात से शिलारू में पांच सेंटीमीटर (सेमी) बर्फबारी हुई, जबकि गोंडला में तीन सेमी, कल्पा में 1.3 सेमी और सांगला में 0.3 सेमी हिमपात हुआ। मनाली और नारकंडा के ऊपरी इलाकों, शिमला के रोहड़ू तथा चांसल इलाकों तथा लाहौल और स्पीति के केलांग में भी बर्फबारी हुई।

मनाली के ऊंचे इलाकों में बर्फबारी के बाद नेहरू कुंड से आगे की सड़कें ज्यादातर वाहनों के लिए बंद कर दी गई हैं।

शिमला जिले में चौपाल-देहा सड़क समेत पांच संपर्क मार्ग बंद हैं और उन मार्गों से बर्फ हटाने के लिए मशीनें लगायी की जा रही हैं।

अधिकारियों ने बताया कि नारकंडा क्षेत्र में अब भी बर्फबारी हो रही है और वहां राष्ट्रीय राजमार्ग पांच (हिंदुस्तान-तिब्बत रोड) को वाहनों के आवागमन के लिए बंद कर दिया गया है तथा यातायात को सैंज से लुहरी होते हुए शिमला की ओर मोड़ दिया गया है।

राज्य के कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश हुई। बैजनाथ में 9.1 मिलीमीटर (मिमी), गोहर में नौ मिमी, कटौला में 8.4 मिमी, ब्राह्मणी में 8.2 मिमी, ओयलन और ऊना में आठ-आठ मिमी, कांगड़ा और गुकलेर में 7.8 मिमी, पालमपुर में 7.4 मिमी और जोगिंदरनगर में सात मिमी वर्षा हुई। शिमला, चौपाल और हमीरपुर में भी बारिश हुई।

मौसम विभाग ने बृहस्पतिवार और शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश के चंबा, कांगड़ा, कुल्लू और मंडी जिलों में भारी बारिश, बर्फबारी और मेघगर्जन का ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया है।

विभाग ने बताया कि बृहस्पतिवार मध्य रात्रि से शुक्रवार दोपहर तक लाहौल-स्पीति और किन्नौर तथा कांगड़ा, चंबा, शिमला, कुल्लू, मंडी, सिरमौर और कुल्लू जिलों के ऊंचे इलाकों में हल्की से मध्यम बर्फबारी होने की संभावना है।

उसने बताया कि बृहस्पतिवार को पर्यटन स्थलों– कुफरी, नारकंडा, मनाली, सोलंग घाटी, डलहौजी, सिस्सू और शिमला तथा आसपास के इलाकों में हल्की बर्फबारी होने की संभावना है।

भाषा

राजकुमार मनीषा

मनीषा