हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी : ऊपरी शिमला और मनाली के कई रास्ते अवरुद्ध

हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी : ऊपरी शिमला और मनाली के कई रास्ते अवरुद्ध

  •  
  • Publish Date - December 28, 2020 / 09:48 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:20 PM IST

शिमला, 28 दिसंबर (भाषा) हिमाचल प्रदेश में भारी बर्फबारी के कारण ऊपरी शिमला और मनाली के कई रास्ते अवरुद्ध हो गए हैं और पुलिस ने लोगों को सड़कें साफ होने तक उन इलाकों में नहीं जाने की सलाह दी है।

शिमला में मौसम विज्ञान विभाग केन्द्र के निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया कि शिमला जिले के कुफरी में 30 सेंटीमीटर बर्फ गिरी है जबकि चम्बा जिले के डलहौजी में 32 सेंटीमीटर, कुल्लू जिले के मनाली मे 14सेंटीमीटर, शिमला शहर में नौ सेंटीमीटर तक बर्फबारी हुई है।

उन्होंने बताया कि केलांग, कल्पा, शिमला, डलहौजी और कुफरी में सोमवार को तापमान शून्य से नीचे रहा। केलांग राज्य का सबसे ठंडा स्थान रहा जहां न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे 6.7 डिग्री सेल्सियस रहा।

भाषा अर्पणा पवनेश

पवनेश