30 percent discount on booking of hotels
नई दिल्ली : 15 people died in Amarnath accident : जम्मू-कश्मीर में बाबा अमरनाथ की गुफा के पास बादल फटने से बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में अब तक 15 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है। वहीं 35 से ज्यादा लोग लापता बताए जा रहे हैं। फिलहाल NDRF, SDRF, ITBP और जम्मू-कश्मीर पुलिस की टीमें रहत और बचाव कार्य में जुटी हुई है। वहीं इस हादसे में घायल हुए लोगों को अस्पताल शिफ्ट किया जा रहा हैं। इसके अलावा श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड की ओर से सीईओ ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए है।
15 people died in Amarnath accident : एनडीआरएफ: 011-23438252, 011-23438253, कश्मीर संभागीय हेल्पलाइन: 0194-2496240, श्राइन बोर्ड हेल्पलाइन: 0194-2313149, श्री अमरनाथजी यात्रा पर निकलने वाले तीर्थयात्रियों के लिए टोल फ्री नंबर (जम्मू: 18001807198, श्रीनगर: 18001807199) जारी किए गए हैं।