अब तक राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को कोविड-19 टीके की 66.89 करोड़ खुराक दी गई : केंद्र सरकार

अब तक राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को कोविड-19 टीके की 66.89 करोड़ खुराक दी गई : केंद्र सरकार

  •  
  • Publish Date - September 5, 2021 / 02:27 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:59 PM IST

नयी दिल्ली, पांच सितंबर (भाषा) केंद्र की ओर से राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को अबतक कोविड-19 रोधी टीके की 66.89 करोड़ से अधिक खुराक मुहैया कराई गई हैं। इसके अलावा 1.56 करोड़ से ज्यादा खुराक उपलब्ध कराने की प्रक्रिया जारी है।

मंत्रालय ने बताया कि अब भी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास टीके की 4.37 करोड़ से ज्यादा खुराक उपलब्ध है, जिनका इस्तेमाल किया जाना है।

मंत्रालय की तरफ से बताया गया कि टीके की खुराक की उपलब्धता बढ़ने से टीकाकरण की गति बढ़ेगी और टीके की उपलब्धता संबंधी जानकारी पहले ही मुहैया कराने से राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को टीकाकरण की बेहतर योजना बनाने में मदद मिल रही है और सुचारु आपूर्ति सुनिश्चित हो रही है।

भाषा स्नेहा प्रशांत

प्रशांत