नोएडा में अनियंत्रित कार पानी से भरे गड्ढे में गिरी, सॉफ्टवेयर इंजीनियर की मौत

नोएडा में अनियंत्रित कार पानी से भरे गड्ढे में गिरी, सॉफ्टवेयर इंजीनियर की मौत

  •  
  • Publish Date - January 17, 2026 / 01:58 PM IST,
    Updated On - January 17, 2026 / 01:58 PM IST

नोएडा (उप्र), 17 जनवरी (भाषा) नोएडा में नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र के सेक्टर 150 के पास शुक्रवार देर रात एक कार के अनियंत्रित होकर पानी से भरे करीब 20 फुट गहरे गड्ढे में गिरने से एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

सूचना मिलने पर पुलिस के साथ राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ), राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) एवं अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंचीं और रातभर चले बचाव अभियान के बाद शनिवार तड़के शव को बरामद कर लिया गया।

पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि शुक्रवार रात करीब 12 बजकर 15 मिनट पर सूचना मिली थी कि सेक्टर 150 के पास कार एक निर्माणाधीन इमारत के बेसमेंट के लिए खोदे गए पानी से भरे करीब 20 फुट गहरे गड्ढे में गिर गई है।

प्रवक्ता ने बताया कि गोताखोरों की मदद से कार तथा चालक की तलाश शुरू की गई।

उन्होंने बताया कि तड़के करीब चार बजे कार बरामद कर ली गई और चालक कार के अंदर मृत पाया गया।

प्रवक्ता ने बताया कि मृतक की पहचान युवराज मेहता (27) के रूप में की गई है जो सेक्टर 150 स्थित एक सोसाइटी में रहता था और एक नामी कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर था।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

भाषा सं. संतोष सिम्मी

सिम्मी