Solapur Fire Case Latest Updates || Image- Deccon Herald File
Solapur Fire Case Latest Updates: महाराष्ट्र: सोलापुर शहर के महाराष्ट्र औद्योगिक विकास निगम (एमआईडीसी) क्षेत्र में स्थित एक कपड़ा फैक्ट्री में रविवार को शॉर्ट सर्किट के कारण भीषण आग लगने से तीन महिलाओं और डेढ़ साल के एक बच्चे सहित आठ लोगों की मौत हो गई। जांच और बचाव कार्य में जुटे अधिकारियों ने यह जानकारी मीडिया को दी।
जानकारी के अनुसार यह घटना मुंबई से लगभग 400 किलोमीटर दूर सोलापुर एमआईडीसी में अक्कलकोट रोड पर स्थित सेंट्रल टेक्सटाइल मिल्स में शॉर्ट सर्किट के कारण हुई। मरने वालों में मालिक उस्मान हसनभाई मंसूरी (80), उनके बेटे अनस हनीफ मंसूरी (25), बहू शिफा अनस मंसूरी (20) और डेढ़ वर्षीय पोता यूसुफ अनस मंसूरी , मेहताब सैयद बागवान (45), उनकी पत्नी आशाबानु (38), उनके बेटे सलमान (24) और बेटी हिना (26) शामिल हैं।
Solapur Fire Case Latest Updates: सोलापुर कलेक्टर कुमार आशीर्वाद ने कहा, ‘प्रथम दृष्टया दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज किया गया है और मौत का कारण संभवतः दम घुटना है क्योंकि पीड़ित आग से बच नहीं सके।’ सोलापुर एमआईडीसी के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक प्रमोद वाघमारे ने कहा, ‘आग की तीव्रता के कारण आग पर काबू पाने में दमकलकर्मियों को लगभग पांच से छह घंटे लग गए।’
महाराष्ट्र: सोलापुर के सेंट्रल इंडस्ट्री में कल लगी आग की घटना में 8 लोगों की मृत्यु हो गई। इस बचाव अभियान में दमकल कर्मी भी घायल हुए हैं। आग पर काबू पाने में 17 घंटे लगे: फायर ऑफिसर राकेश सालुंके https://t.co/AFb02DFiCm
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 19, 2025
सोलापुर फैक्ट्री में लगी आग पर मुख्य अग्निशमन अधिकारी राकेश सालुंखे कहते हैं, “हमें कल सुबह 4 बजे कॉल मिली कि एमआईडीसी क्षेत्र में अकालकोट रोड पर एक घर में आग लग गई है… मौके पर पहुंचने के बाद पता चला कि एक फैक्ट्री में आग लगी है। सभी अग्निशमन वाहन तैनात किए गए थे। आग बुझाने का काम 15-17 घंटे तक चला। इस दौरान हमने तीन लोगों को बचाया। शाम 4-4.15 बजे तक, हमने पांच लोगों को बचाया था… उन्हें सिविल अस्पताल भेजा गया था। अब तक, लगभग आठ लोगों की मौत हो चुकी है। अग्निशमन अभियान पूरा हो गया है, और शीतलन अभियान जारी है… मेरे सहित तीन अग्निशमन अधिकारी भी घायल हो गए हैं…”
#WATCH | Maharashtra | On Solapur factory fire, Chief Fire Officer Rakesh Salunkhe says, “We received a call yesterday at 4 am that a house on Akalkot road in the MIDC area has caught fire… After reaching the spot, it was found that a factory was on fire. All the firefighting… https://t.co/OS7BuFU8Do pic.twitter.com/FzCMiY4mbL
— ANI (@ANI) May 19, 2025
Solapur Fire Case Latest Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोलापुर में लगी भीषण आग में हुई मौतों पर दुख जताया। हादसे में कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई थी। प्रधानमंत्री ने प्रत्येक मृतक के परिजनों को दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की भी घोषणा की। पीएमओ ने ‘एक्स’ पर लिखा, “महाराष्ट्र के सोलापुर में आग लगने की घटना में लोगों की मौत से बेहद दुखी हूं। उन परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। प्रत्येक मृतक के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (पीएमएनआरएफ) से 2 लाख रुपये दिए जाएंगे। घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे”
महाराष्ट्रात सोलापूर इथे आग लागून झालेल्या दुर्घटनेतील जीवितहानीमुळे तीव्र दु:ख झाले. आपले प्रियजन गमावलेल्या कुटुंबांप्रति माझ्या सहवेदना. जखमी झालेले लवकर बरे होवोत ही प्रार्थना.
पंतप्रधान राष्ट्रीय मदत निधीमधून (PMNRF) प्रत्येक मृतांच्या वारसाला 2 लाख रुपयांची मदत दिली जाईल.…
— PMO India (@PMOIndia) May 18, 2025