जम्मू-कश्मीर में दुर्घटनावश गोली लगने से सैनिक की मौत
जम्मू-कश्मीर में दुर्घटनावश गोली लगने से सैनिक की मौत
श्रीनगर, 31 अगस्त (भाषा) जम्मू-कश्मीर के गांदेरबल जिले में दुर्घटनावश गोली लगने से एक सैनिक की मौत हो गई। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि सेना की राष्ट्रीय राइफल्स के कांस्टेबल छोटू कुमार शनिवार रात को जब मध्य कश्मीर जिले के मानसबल इलाके में पहुंचने के बाद एक ट्रक से कूद रहे थे, तभी उनकी सर्विस राइफल से दुर्घटनावश गोली चल गई।
अधिकारियों ने बताया, ‘‘उनकी राइफल का ‘ट्रिगर’ गलती से दब गया। कांस्टेबल कुमार को ठोड़ी के नीचे गोली लग गई जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।’’
भाषा सिम्मी सुरभि
सुरभि

Facebook



