जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में गोली लगने से सैनिक की मौत
जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में गोली लगने से सैनिक की मौत
जम्मू, 23 सितंबर (भाषा) जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में मंगलवार को एक सैन्य अस्पताल के बाहर सेना का एक जवान अपनी सर्विस राइफल से चली गोली लगने से मारा गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने यह पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है कि जवान की मौत आकस्मिक गोली चलने से हुई या उसने आत्महत्या की है।
अधिकारियों के अनुसार जवान मुख्य कस्बे में खड़ी दवा आपूर्ति वाली एक गाड़ी में बैठा था, तभी उसे गोली लगी। जवान चालक के रूप में कार्यरत था।
अधिकारियों ने बताया कि गोली चलने की आवाज सुनकर उसके साथी मौके पर पहुंचे और जवान को लहुलूहान अवस्था में पाया। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
भाषा
राखी नरेश
नरेश

Facebook



