Today Live News & Update 17 July 2024 : जवानों को मिली बड़ी सफलता, मुठभेड़ में 12 नक्सलियों को किया ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी
Today Live News & Update 17 July 2024 : पिछले एक साल में जम्मू में लगातार हमले..! सरकार क्या कर रही है? उमर अब्दुल्ला ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना
Jammu and Kashmir Encounter News| Photo Credit: IBC24
कांकेर: छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र सीमा में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी हासिल हुई हैं। करीब छ घंटो से जारी मुठभेड़ में जवानों ने 12 नक्सलियों को ढेर कर दिया हैं। (12 Naxalites killed in Chhattisgarh and Maharashtra border) सुरक्षाबलों ने सभी नक्सलियों के शव और हथियाओं को भी जब्त कर लिया हैं। इस एनकाउंटर में दो जवान भी घायल हुए थे जिनकी हालत फ़िलहाल खतरे से बाहर हैं।
Today Live News & Update 17 July 2024: श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर: डोडा हमले पर जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने कहा, “… पिछले एक साल में जम्मू में लगातार हमलों का सिलसिला शुरू हो गया है। जम्मू में शायद ही कोई ऐसा इलाका हो जो आतंकवाद से मुक्त हो… सरकार क्या कर रही है? वे दावा कर रहे हैं कि आतंकवाद अपने अंतिम चरण में है। लेकिन हमें ऐसा होता नहीं दिख रहा। सरकार की ओर से किसी ने यह नहीं बताया कि हत्याओं को रोकने के लिए क्या कदम उठाए जाएंगे। मुझे उम्मीद है कि स्थिति को नियंत्रित करने के लिए कदम उठाए जाएंगे। जिम्मेदारी तय की जानी चाहिए। सुरक्षा स्थिति को नियंत्रित करने के लिए कौन जिम्मेदार है? उन्हें (सरकार को) अपनी जिम्मेदारी संभालनी होगी…”
#WATCH | Srinagar, J&K: On Doda attack, Jammu and Kashmir National Conference leader Omar Abdullah says, “… In last one year, a series of continuous attacks has started in Jammu. There is hardly any area in Jammu which is free from militancy… What is the government doing?… pic.twitter.com/HwAeUggm6n
— ANI (@ANI) July 17, 2024

Facebook



