क्लब से देर रात पार्टी करके निकल रहे थे कुछ लोग तभी… दो गुटों में हुई जमकर मारपीट, 4 लोग घायल

क्लब से देर रात पार्टी करके निकल रहे थे कुछ लोग तभी... दो गुटों में हुई जमकर मारपीट, 4 लोग घायल

क्लब से देर रात पार्टी करके निकल रहे थे कुछ लोग तभी… दो गुटों में हुई जमकर मारपीट, 4 लोग घायल
Modified Date: March 7, 2023 / 07:29 am IST
Published Date: March 7, 2023 7:28 am IST

गुरुग्राम : Fight outside the club : गुरुग्राम में एमजी रोड के एक क्लब में दो गुटों के बीच हुई झड़प में एक बाउंसर समेत चार लोग घायल हो गये। पुलिस ने यह जानकारी दी। एक स्थानीय बार संचालक द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, क्लब के कुछ बाउंसर ने रविवार तड़के कथित तौर पर उससे, उसके दोस्त और निजी सुरक्षा अधिकारी के साथ मारपीट की। दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के द्वारका के सेक्टर-7 में रहने वाले पंकज सचदेवा एमजी रोड के एक क्लब “बिग शॉट” से एक पार्टी के बाद लौट रहे थे। उनके साथ उनके दोस्त अश्विनी शर्मा भी थे।

Read More : ‘पूर्ण शराबबंदी और किसान पेंशन को लेकर नहीं हुई घोषणा… भरोसे का नहीं, धोखे का बजट है…’ पूर्व सीएम ने उठाया सवाल

Fight outside the club : सचदेवा ने आरोप लगाया कि बिल का भुगतान करने और सुबह करीब साढ़े पांच बजे क्लब से बाहर निकलने के बाद क्लब के बाउंसर और अन्य लोगों ने कथित तौर पर उन्हें पीटना शुरू कर दिया। उसने अपनी शिकायत में कहा, “जब मैंने मदद के लिए अपने पीएसओ (निजी सुरक्षा अधिकारी) नवीन को बुलाया तो आरोपियों ने उसे भी पीटा। हम तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए और हमें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। मैंने आरोपि में से एक को पहचान लिया, जिसका नाम सक्षम है।” शिकायत के आधार पर, सेक्टर 29 पुलिस थाने में भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत सक्षम और अन्य बाउंसर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई।

 ⁠

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में