कोलकाता। अस्पताल में भर्ती पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सोमनाथ चटर्जी की हालत नाजुक बताई जा रही है। उन्हें अभी वेंटिलेटर पर रखा गया है। किडनी की समस्या के चलते चटर्जी को 10 अगस्त को दोबारा अस्पताल में भर्ती किया गया था।
बताया गया कि उन्हें 28 जून को तबियत बिगड़ने पर कोलकाता के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां से बाद में उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया था। लेकिन इसके बाद 10 अगस्त को उन्हें फिर से अस्पताल में भर्ती कराया गया। उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है और डॉक्टर्स निगरानी रखे हुए हैं।
यह भी पढ़ें : जम्मू-कश्मीर, मुठभेड़ में एक जवान शहीद, आतंकियों के 2 मददगार गिरफ्तार
पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सोमनाथ चटर्जी सीपीएम के साथ जुड़कर 1968 में राजनिति में आए। 1971 में वे पहली बार सांसद चुने गए। वे कुल 10 बार सांसद रहे। एक वक्त ऐसा भी आया था जब लोकसभा अध्यक्ष के पद से सीपीएम ने उन्हें इस्तीफा देने कहा था लेकिन नहीं देने पर उन्हें पार्टी से निकाल भी दिया गया था। वे 1984 में जादवपुर लोकसभा सीट के चुनाव में ममता बनर्जी से हार गए थे।
वेब डेस्क, IBC24