सोमनाथ पर्व: विशाल ड्रोन शो में दिखेगी मंदिर की 3डी आकृति, प्रधानमंत्री मोदी साक्षी बनेंगे

सोमनाथ पर्व: विशाल ड्रोन शो में दिखेगी मंदिर की 3डी आकृति, प्रधानमंत्री मोदी साक्षी बनेंगे

  •  
  • Publish Date - January 10, 2026 / 10:35 PM IST,
    Updated On - January 10, 2026 / 10:35 PM IST

(कुणाल दत्त)

सोमनाथ (गुजरात), 10 जनवरी (भाषा) गुजरात के गिर सोमनाथ जिले में स्थित प्राचीन सोमनाथ मंदिर के निकट शनिवार रात एक विशाल ड्रोन शो का आयोजन किया जाएगा जिसमें भगवान शिव, ‘शिवलिंग’ और सोमनाथ मंदिर की 3डी आकृति जैसी कई विशेष आकृतियां आकाश में रोशनी बिखेरेंगी।

अधिकारियों ने बताया कि दो दिवसीय यात्रा पर यहां पहुंचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ‘सोमनाथ स्वाभिमान पर्व’ के हिस्से के रूप में आयोजित इस शो के साक्षी बनेंगे।

इसे देश में किसी मंदिर स्थल के पास आयोजित अब तक के सबसे बड़े ड्रोन शो में से एक माना जा रहा है।

सूत्रों ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि इस 15 मिनट के शो में 3,000 ड्रोन का उपयोग किया जाएगा और इन ड्रोन के जरिए सोमनाथ मंदिर की 3डी आकृति बनाई जाएगी। इसकी चौड़ाई लगभग 370 मीटर होगी। इसके अलावा, हवा में भगवान शिव की 280 मीटर ऊंची और शिवलिंग की 330 मीटर ऊंची आकृति भी प्रदर्शित की जाएगी।

इस कार्यक्रम का संचालन आईआईटी दिल्ली की सहायता से विकसित कंपनी ‘बॉटलैब’ कर रही है, जिसने इससे पहले जनवरी 2024 में अयोध्या में राम मंदिर की ‘प्राण प्रतिष्ठा’ के अवसर पर भी ड्रोन शो का आयोजन किया था।

कंपनी ने बताया कि ड्रोन शो के दौरान ‘शिव तांडव’, ‘डमरू’, ‘ओम’ और ‘त्रिशूल’ जैसी आकृतियों के माध्यम से सोमनाथ की सदियों पुरानी यात्रा को दर्शाया जाएगा। शो के दौरान ‘अखंड सोमनाथ, अखंड भारत’ का संदेश भी प्रदर्शित किया जाएगा।

भाषा सुमित सिम्मी

सिम्मी