सोनिया, खरगे और राहुल ने इंदिरा की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की

सोनिया, खरगे और राहुल ने इंदिरा की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की

सोनिया, खरगे और राहुल ने इंदिरा की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की
Modified Date: October 31, 2023 / 09:56 am IST
Published Date: October 31, 2023 9:56 am IST

नयी दिल्ली, 31 अक्टूबर (भाषा) कांग्रेस के शीर्ष नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर मंगलवार को उन्हें श्रद्धांजलि दी और देश के निर्माण में उनके योगदान को याद किया।

कांग्रेस सांसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी, पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी के कई अन्य नेताओं ने ‘शक्ति स्थल’ पहुंचकर इंदिरा गांधी की समाधि पर पुष्प अर्पित किए।

खरगे ने एक मजबूत और प्रगतिशील भारत के निर्माण में इंदिरा गांधी के योगदान को याद किया।

 ⁠

उन्होंने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘सशक्त एवं प्रगतिशील भारत के निर्माण में अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति, कुशल नेतृत्व, अद्वितीय कार्यशैली एवं दूरदर्शिता से महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री व हमारी आदर्श, इंदिरा गांधी जी के बलिदान दिवस पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि।’’

इंदिरा गांधी का जन्म 19 नवंबर, 1917 को प्रयागराज में हुआ था। वह जनवरी 1966 से मार्च 1977 तक प्रधानमंत्री रहीं। इसके बाद 1980 में वह फिर से प्रधानमंत्री बनीं। 31 अक्टूबर 1984 को इंदिरा गांधी के अंगरक्षकों ने उनकी हत्या कर दी थी।

भाषा हक शोभना

शोभना


लेखक के बारे में