बहू से मांगा बेटे का स्पर्म.. सास-ससुर की मांग से परेशान महिला ने बयां किया दर्द
बहू से मांगा बेटे का स्पर्म.. सास-ससुर की मांग से परेशान महिला ने बयां किया दर्द Son's sperm sought from daughter-in-law Troubled by mother-in-law's demand, woman expressed pain
नई दिल्ली। कोरोना काल में एक महिला पति की मौत के बाद अजीबोगरीब परेशानियों को फेस कर रही है। महिला के सास-ससुर विधवा बहू से फ्रीज कराए गए स्पर्म मांग रहे हैं।
उनकी तमन्ना है कि वो पोते-पोतियों के साथ खेले। बेटा तो नहीं है, लेकिन उसके वंश को वे आगे बढ़ा सकें।
पढ़ें- आज से 9वीं से 12वीं तक स्कूल, कोचिंग संस्थान खुले, मॉल-सिनेमा हॉल में लौटी रौनक
हालांकि महिला स्पर्म देने की इच्छुक नहीं है। उसने सोशल मीडिया पर अपनी परेशानी को शेयर करते हुए राय मांगी, जिस पर लोगों ने कई तरह के कमेंट किए हैं। हालांकि कुछ लोग महिला के पक्ष में हैं, तो कुछ बुजुर्ग दंपति के पक्ष में खड़े नजर आ रहे हैं।
पढ़ें- कमलनाथ ने मंत्री के एयर लिफ्टिंग को बताया ड्रामे की राजनीति, इससे वोट नहीं मिलने वाला
विधवा महिला ने सोशल मीडिया साइट रेडिट पर अपनी समस्या शेयर करते हुए लिखा है कि वह अपने दिवंगत पति के स्पर्म सास-ससुर को नहीं देना चाहती है।

Facebook



