Sooranad Rajasekharan Passes Away: कांग्रेस के इस दिग्गज नेता का निधन.. रह चुके है PCC में पॉलिटिकल अफेयर कमेटी के मेंबर, पार्टी में शोक

राजशेखरन, जो केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी (केपीसीसी) की राजनीतिक मामलों की समिति के सदस्य भी थे, कुछ समय से कैंसर से जूझ रहे थे।

  •  
  • Publish Date - April 11, 2025 / 09:29 AM IST,
    Updated On - April 11, 2025 / 09:29 AM IST

Sooranad Rajasekharan Passes Away | Image- Manorama News

HIGHLIGHTS
  • कांग्रेस नेता सूरनद राजशेखरन का कोच्चि के निजी अस्पताल में निधन हो गया।
  • वह केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी की राजनीतिक मामलों की समिति के सदस्य थे।
  • कैंसर से पीड़ित थे, लंबे समय से इलाज चल रहा था।

Sooranad Rajasekharan Passes Away: कोच्चि: वरिष्ठ कांग्रेस नेता सूरनद राजशेखरन का शुक्रवार को यहां एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। पार्टी सूत्रों ने यह जानकारी दी। वह 75 वर्ष के थे।

Read More: Read More: Jabalpur Road Accident News: भीषण सड़क हादसे में चार दोस्तों की दर्दनाक मौत, पुल में गिरी तेज रफ्तार कार 

Sooranad Rajasekharan Passes Away: सूत्रों ने बताया कि राजशेखरन, जो केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी (केपीसीसी) की राजनीतिक मामलों की समिति के सदस्य भी थे, कुछ समय से कैंसर से जूझ रहे थे।