Notice issued on viral video of man masturbating in Delhi Metro
Notice issued on viral video: दिल्ली मेट्रो में एक युवक द्वारा सार्वजनिक तौर पर हस्तमैथुन करने का वीडियो वायरल होने के बाद दिल्ली महिला आयोग ने पुलिस को नोटिस जारी किया था। आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने पुलिस के साथ दिल्ली मेट्रो रेल निगम (DMRC) को भी पत्र जारी कर इस कृत्य के खिलाफ कठोर कार्रवाई के लिए भी कहा था। वीडियो में युवक की हरकत से आसपास बैठे पुरुष और महिला सहयात्री असहज दिख रहे हैं। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ।
Read more: कुक और हेल्पर सहित इन कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, सैलेरी में आएगा बंपर उछाल, आदेश जारी
सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हुए शख्स के घिनौने वीडियो वायरल पर महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने सख्त एक्शन लिए। स्वाति मालीवाल ने नोटिस जारी करने से पहले ट्वीट कर जवाब मांगा था। लेकिन मेट्रो से कोई भी जवाब नहीं आया तो आखिरकार अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने दिल्ली मेट्रो को नोटिस जारी कर ही दिया।
दिल्ली महिला आयोग की प्रमुख स्वाति मालीवाल ने दिल्ली मेट्रो में एक सीट पर बैठे एक व्यक्ति के हस्तमैथुन करते हुए वायरल वीडियो को लेकर डीसीपी, दिल्ली मेट्रो को नोटिस जारी किया है। pic.twitter.com/m2hHaLj26F
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 28, 2023
घटना पर मालीवाल ने ट्वीट किया,’एक वायरल वीडियो में एक शख्स दिल्ली मेट्रो में बेशर्मी से हस्तमैथुन कर रहा है। यह बिल्कुल घिनौना है। मैं दिल्ली पुलिस और दिल्ली मेट्रो को इस शर्मनाक कृत्य के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए नोटिस जारी कर रही हूं।’ दिल्ली मेट्रो की ओर से इस मामले में अभी कोई जवाब नहीं आया। इससे पहले भी मेट्रो में युवती के छोटे कपड़ों को लेकर विवाद हो चुका है।
Came across a viral video where a man can be seen shamelessly masturbating in Delhi Metro. It is absolutely disgusting and sickening. I am issuing a notice to Delhi Police and Delhi Metro to ensure strictest possible action against this shameful act.
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) April 28, 2023
Read more: आठवीं के छात्र की निर्मम हत्या, स्कूल यूनिफॉर्म में नाले के पास मिली लाश
Notice issued on viral video: आपको बता दें कि हाल ही में दिल्ली मेट्रो में एक बिकिनी गर्ल का वीडियो वायरल हुआ था। सोशल मीडिया पर इस वीडियो ने कई दिनों तक सुर्खियां बटोरी थी। अब दिल्ली मेट्रो का एक और वीडियो सामने आया है। यह वीडियो बेहद ही शर्मनाक है। शर्मनाक, इसलिए कि वायरल वीडियो में आप एक युवक को एक लड़की की बगल वाली सीट पर बैठकर मास्टबेट करते हुए देख सकते हैं। फिलहाल, दावा यह किया जा रहा है कि यह वीडियो दिल्ली मेट्रो का है।