भारतीय सैनिकों के लिए कर्नाटक में जुमे की विशेष नमाज अदा की जाएगी

भारतीय सैनिकों के लिए कर्नाटक में जुमे की विशेष नमाज अदा की जाएगी

  •  
  • Publish Date - May 8, 2025 / 03:18 PM IST,
    Updated On - May 8, 2025 / 03:18 PM IST

बेंगलुरु, आठ मई (भाषा) कर्नाटक के वक्फ एवं अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री बी जेड जमीर अहमद खान ने बृहस्पतिवार को कहा कि पहलगाम आतंकवादी हमले का बदला लेने के लिए चलाए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में भाग लेने वाले भारतीय सैनिकों की कुशलता के लिए राज्य भर की मस्जिदों में शुक्रवार को विशेष नमाज अदा की जाएगी।

खान ने एक बयान में कहा कि वक्फ बोर्ड के अधिकार क्षेत्र में आने वाली मस्जिदों के साथ-साथ अन्य मस्जिदों में भी देश के बहादुर सैनिकों की ताकत के लिए जुमे की विशेष नमाज अदा की जाएगी।

उन्होंने इस संबंध में वक्फ बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को पत्र लिखा है।

इस बीच, धर्मस्व मंत्री रामलिंगा रेड्डी के निर्देश पर भारतीय सशस्त्र बलों की भलाई के लिए कर्नाटक हिंदू धार्मिक संस्थान और धर्मार्थ बंदोबस्ती विभाग के अंतर्गत आने वाले सभी मंदिरों में विशेष प्रार्थना का आयोजन किया जा रहा है।

भाषा

राजकुमार अविनाश

अविनाश