सूरत में ‘सोमनाथ स्वाभिमान पर्व’ के लिए विशेष ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया

सूरत में 'सोमनाथ स्वाभिमान पर्व' के लिए विशेष ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया

सूरत में ‘सोमनाथ स्वाभिमान पर्व’ के लिए विशेष ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया
Modified Date: January 9, 2026 / 08:46 pm IST
Published Date: January 9, 2026 8:46 pm IST

सूरत, नौ जनवरी (भाषा) ‘सोमनाथ स्वाभिमान पर्व’ के लिए शुक्रवार को सूरत से गुजरात के वेरावल के लिए एक विशेष ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उपमुख्यमंत्री हर्ष संघवी ने सूरत रेलवे स्टेशन से ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

सरकार द्वारा जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार गिर सोमनाथ जिले के वेरावल कस्बे के पास स्थित ऐतिहासिक सोमनाथ मंदिर में बृहस्पतिवार से चार दिवसीय सोमनाथ स्वाभिमान पर्व आरंभ हुआ। महमूद गजनी द्वारा 1,000 वर्ष पहले सोमनाथ मंदिर पर पहला हमला किया गया था।

 ⁠

संघवी ने कहा, ‘सोमनाथ स्वाभिमान पर्व भारत के आत्मसम्मान, ऐतिहासिक विरासत और सांस्कृतिक पुनर्जागरण की सशक्त अभिव्यक्ति है। इस आयोजन में भाग लेने के लिए देश भर से हजारों श्रद्धालु सोमनाथ आ रहे हैं। शिव मंदिर लगातार 72 घंटों तक ‘ओंकार’ के सामूहिक जाप से गूंज रहा है।’

प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि लगभग 1,300 श्रद्धालु वेरावल की आध्यात्मिक यात्रा पर रवाना हुए।

भाषा

शुभम नरेश

नरेश


लेखक के बारे में