11 जून से इन रूट्स पर फिर से दौड़ेंगी स्पेशल ट्रेनें.. यहां के यात्रियों को होगी आसानी | Special trains will run again on these routes from June 11. Passengers here will be at ease

11 जून से इन रूट्स पर फिर से दौड़ेंगी स्पेशल ट्रेनें.. यहां के यात्रियों को होगी आसानी

11 जून से इन रूट्स पर फिर से दौड़ेंगी स्पेशल ट्रेनें.. यहां के यात्रियों को होगी आसानी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:26 PM IST, Published Date : June 10, 2021/7:54 am IST

नई दिल्ली। 11 जून से कई स्पेशल ट्रेनों को एक बार फिर से शुरू किया जा रहा है। यात्रियों की सुविधा के लिए उत्तर रेलवे एक बार फिर ट्रेन सेवाएं शुरु कर रहा है। रेलवे आने वाली दिनों में और ट्रेन सेवाएं शुरु करने जा रही है। इन ट्रेन सेवाओं के जरिए उत्तर प्रदेश आने-जाने वाले यात्रियों को लाभ होगा।

पढ़ें- कोवैक्सीन के सेकंड डोज का इंतजार कर रहे 18+ वालों का शुक्रवार से फिर शुरू होगा वैक्सीनेशन, आज 33 हजार डोज मिलेंगे

हजरत निजामुद्दीन से चेन्नई के लिए 16 जून और राजकोट से समस्तीपुर के लिए और मुंबई से भागलपुर के लिए भी 16 जून से रेल अपनी सेवा देगी।
इसके अलावा रेलवे कई रूट्स पर फेरों में बढ़ोतरी करने की तैयारी में है। रेलवे ने तय किया है कि छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से हजरत निजामुद्दीन के लिए राजधानी सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन चलाई जाएंगी।

पढ़ें- एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने वाले दिग्गज बॉक्सर…

छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से हजरत निजामुद्दीन के लिए पहले हफ्ते में दो दिन सेवा देती थी। इसके फेरों को बढ़ा दिया गया ये ट्रेन अब मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार और शनिवार को 11 जून से अगले आदेश तक सेवा देगी।

पढ़ें- राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म निर्देशक बुद्धदेब द…

वहीं, हजरत निजामुद्दीन से थत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस के लिए राजधानी सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन हफ्ते में दो दिन की जगह 4 दिन संचालित होगी। ये 12 जून से अगले आदेश तक अपनी सेवा देगी।

पढ़ें- साल का पहला सूर्य ग्रहण आज, किन शहरों में दिखेगा ‘र…

11 से 18 जून के बीच चलाए जाएंगी।

11 जून से इटारसी-प्रयागराज के बीच ट्रेन सेवा शुरु हो जाएगी।
अहमदाबाद से समस्तीपुर के लिए 13 जून से ट्रेन सेवा शुरु होगी।
बांद्रा से गाजीपुर के बीच 14 जून से ट्रेन सेवा बहाल होगी।
देहरादून से कोटा के लिए 14 जून से ट्रेन अपनी सेवा देगी।
दिल्ली और आगरा कैंट के लिए भी 14 जून से ट्रेन सेवा देगी।
मुंबई से मंडुआडीह के लिए 15 जून से ट्रेन चलेगी।
कासगंज से कानपुर अनवरगंज के लिए 16 जून से ट्रेन सेवाए शुरु हो जाएगी।