कैबिनेट में फेरबदल की अटकलें तेज! चार घंटे तक चली मंत्रिपरिषद की बैठक, पीएम मोदी ने कही ये बात…
कैबिनेट में फेरबदल की अटकलें तेज! चार घंटे तक चली : Speculation of cabinet reshuffle intensifies! PM Modi said this...
नई दिल्ली । केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक खत्म हो गई है। पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा मंत्रिपरिषद के साथ एक सार्थक बैठक हुई, जिसमें हमने विभिन्न नीति संबंधी मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान किया। केंद्रीय मंत्रिपरिषद की बैठक पीएम मोदी के नेतृत्व में हुआ। 4 घंटे तक चली इस बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, नितिन गडकरी, अनुराग ठाकुर, जी किशन रेड्डी समेत कई मंत्री मौजूद रहे। अजित पवार के महाराष्ट्र में उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के साथ ही देवेंद्र फडणवीस को केंद्र सरकार में लाए जाने की भी अटकलें तेज हो गई हैं। पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रफ्फुल पटेल को भी केंद्रीय जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। वे एनसीपी के सांसद और शरद पवार के बेहद करीबी माने जाते थे।
यह भी पढ़े : आगामी विस चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी की बैठक खत्म, जानें चुनाव की तैयारियों को लेकर क्या प्लान बना….
आगामी 20 जुलाई से शुरू हो रहे संसद के मानसून सत्र से पहले की अवधि केंद्रीय मंत्रिपरिषद में फेरबदल या बदलाव का आखिरी मौका हो सकता है। इसलिए मंत्रिपरिषद में फेरबदल या विस्तार की संभावनाओं को और बल मिला है। केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने कहा हमारा फोकस बुनियादी ढांचे के विकास पर है…बैठक में यही कहा गया कि जिन मंत्रालयों को जो भी बिल लाना है वह जल्द ही लाएं। इस बार का मॉनसून सत्र पुराने संसद में ही होगा। आज की बैठक में देश को आगे ले जाने की क्या योजना है उसपर चर्चा हुई।
यह भी पढ़े : Government New Leave Policy: इन सरकारी कर्मचारियों को मिलेगी अब 42 दिन ज्यादा छुट्टियां, जानें कैसे ले सकते हैं लाभ

Facebook



