त्वरित जांच और भाजपा के ‘दोषी’ सांसदों के खिलाफ कार्रवाई हो: गहलोत

त्वरित जांच और भाजपा के 'दोषी' सांसदों के खिलाफ कार्रवाई हो: गहलोत

  •  
  • Publish Date - December 19, 2024 / 07:12 PM IST,
    Updated On - December 19, 2024 / 07:12 PM IST

जयपुर, 19 दिसंबर (भाषा) राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बृहस्पतिवार को कहा कि लोकसभा अध्यक्ष को संसद में ‘धक्का-मुक्की’ की घटना की जल्‍द से जल्‍द जांच करवा कर भाजपा के ‘दोषी’ सांसदों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि आज सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसदों ने राज्यसभा और लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष एवं अन्य सांसदों को संसद में जाने से रोका और उनसे धक्का मुक्की कर चोट पहुंचाने का प्रयास किया जो बेहद निंदनीय है।

गहलोत ने ‘एक्‍स’ पर लिखा, ”आज सत्ताधारी भाजपा के सांसदों ने राज्यसभा और लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष एवं अन्य सांसदों को संसद में जाने से रोका और उनसे धक्का मुक्की कर चोट पहुंचाने का प्रयास किया जो बेहद निंदनीय है। ऐसा पहली बार देखा गया है कि एक पार्टी के सांसद ही दूसरी पार्टी के सांसदों को सदन में प्रवेश करने से रोक रहे हैं। सदन में सांसदों का हमेशा से ही सम्मानपूर्वक प्रवेश होता आया है।”

कांग्रेस नेता ने कहा कि यह भी आश्चर्यजनक है कि संसद के सुरक्षाकर्मियों ने इस दौरान कोई हस्तक्षेप नहीं किया जिससे लगता है कि यह अमित शाह द्वारा बाबासाहेब आंबेडकर के अपमान के मुद्दे से ध्यान भटकाने के लिए भाजपा की कोई साजिश थी।

उन्‍होंने कहा,”कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने लोकसभा अध्यक्ष से इस घटना की जांच कराने की मांग की है। यह लोकसभा अध्यक्ष की जिम्मेदारी है कि सभी सांसद सदन में सम्मानपूर्वक प्रवेश कर सकें। लोकसभा अध्यक्ष को इस घटना की जल्द से जल्द जांच कर ‘दोषी’ भाजपा सांसदों पर कार्रवाई करनी चाहिए।”

भाषा

पृथ्‍वी, रवि कांत

रवि कांत