Srinagar to Katra Vande Bharat: आज से लीजिये घाटी में वंदेभारत एक्सप्रेस का आनंद.. नियमित संचालन शुरू, जानें टाइमिंग और किराया

नई वंदे भारत एक्सप्रेस के संचालन के बाद जम्मू-कश्मीर में कुल चार वंदे भारत ट्रेनें चलने लगेंगी। इससे पहले जम्मू-कश्मीर में दो वंदे भारत ट्रेनें नई दिल्ली से कटड़ा के बीच चल रही हैं।

Srinagar to Katra Vande Bharat: आज से लीजिये घाटी में वंदेभारत एक्सप्रेस का आनंद.. नियमित संचालन शुरू, जानें टाइमिंग और किराया

Srinagar to Katra Vande Bharat Timings and Fare || Image- ANI News File

Modified Date: June 7, 2025 / 08:06 am IST
Published Date: June 7, 2025 8:06 am IST
HIGHLIGHTS
  • प्रधानमंत्री मोदी ने श्रीनगर-कटरा वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया।
  • ट्रेन में आधुनिक हीटिंग सिस्टम, बायो-टॉयलेट और शून्य तापमान में काम करने की सुविधा।
  • चेयर कार किराया ₹715 और एग्जीक्यूटिव क्लास ₹1320, यात्रा समय केवल 3 घंटे।

Srinagar to Katra Vande Bharat Timings and Fare: श्रीनगर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल यानी शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर में कई बेहद महत्वपूर्ण योजनाओं, परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। इनमें सबसे महत्वपूर्ण रहा चिनाब ब्रिज का लोकार्पण। दुनिया के सबसे ऊँचे पुल के उद्घाटन के साथ ही यहां से ट्रेनों का संचालन भी शुरू कर दिया गया है। इससे पहले, प्रधानमंत्री मोदी चिनाब नदी पर बने विश्व के सबसे ऊंचे रेलवे पुल के निकट स्थित ‘व्यू प्वाइंट’ पर पहुंचे और उन्हें इस परियोजना के बारे में जानकारी दी गई जो कश्मीर को देश के बाकी हिस्सों से रेल द्वारा जोड़ने के लिए अहम है।

बहरहाल इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रीनगर और कटरा के बीच पहली वंदेभारत एक्सप्रेस को हरी झंडी भी दिखाई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कटरा रेलवे स्टेशन से कटरा और श्रीनगर को जोड़ने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्रेन में सवार स्कूली बच्चों से बातचीत की। स्कूली बच्चों ने इस दौरान वंदेभारत एक्सप्रेस के सफर का आनंद भी लिया।

Image

Srinagar to Katra Vande Bharat Route

बात इन नई रेलसेवा की करें तो यह ट्रेन उधमपुर-श्रीनगर-बारामुला रेल लिंक (USBRL) पर चलेगी, जो लगभग 190 किलोमीटर की दूरी को कवर करेगी। उम्मीद जताई जा रही है कि, इस नई ट्रेन के शुरू होने से घाटी में सैलानियों का जमावड़ा और भी बढ़ जायेगा।

Srinagar to Katra Vande Bharat Timing

वंदे भारत एक्सप्रेस यात्रियों को तेज और सुविधाजनक यात्रा का अनुभव कराएगी. इसका संभावित शेड्यूल इस प्रकार है:

  • कटरा से प्रस्थान: सुबह 08:10 बजे
  • श्रीनगर पहुंच: सुबह 11:20 बजे
  • श्रीनगर से प्रस्थान: दोपहर 12:45 बजे
  • कटरा पहुंच: शाम 03:55 बजे

Srinagar to Katra Vande Bharat Fare

सभी शुल्कों सहित श्रीनगर से कटरा के बीच चेयर कार का किराया 715 रुपये होगा, जबकि एग्जीक्यूटिव क्लास का किराया 1320 रुपये निर्धारित किया गया है। दोनों नई वंदे भारत एक्सप्रेस के संचालन के बाद जम्मू-कश्मीर में कुल चार वंदे भारत ट्रेनें चलने लगेंगी। इससे पहले जम्मू-कश्मीर में दो वंदे भारत ट्रेनें नई दिल्ली से कटड़ा के बीच चल रही हैं।

Srinagar to Katra Vande Bharat Features

कश्मीर घाटी के कठोर मौसम को ध्यान में रखते हुए इस ट्रेन को विशेष रूप से डिजाइन किया गया है.इसकी कुछ मुख्य विशेषताएं हैं:

  • अत्याधुनिक हीटिंग सिस्टम, जो ठंड में जमने से बचाएगा.
  • बायो-टॉयलेट टैंक और अनोखा एयर-ब्रेक सिस्टम.
  • शून्य से नीचे के तापमान में भी गर्म हवा का सर्कुलेशन.

 


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown