घूस लेने के आरोप में एसएसबी कमांडेंट की पत्नी और दो जवानों पर मामला दर्ज |

घूस लेने के आरोप में एसएसबी कमांडेंट की पत्नी और दो जवानों पर मामला दर्ज

घूस लेने के आरोप में एसएसबी कमांडेंट की पत्नी और दो जवानों पर मामला दर्ज

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:53 PM IST, Published Date : February 8, 2022/1:31 am IST

नयी दिल्ली, सात फरवरी (भाषा) सीबीआई ने सशस्त्र सीमा बल में 2016 के दौरान चालकों और शिल्पकार की भर्ती में घूस लेने के आरोप में सुरक्षा बल के एक कमांडेंट की पत्नी के साथ दो जवानों पर मामला दर्ज किया गया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

सीबीआई को एसएसबी के सतर्कता विभाग से शिकायत मिली थी, जिसके आधार पर तत्कालीन महानिरीक्षक श्रवण कुमार, कमांडेंट एसके शर्मा और अन्य अधिकारियों के खिलाफ भर्ती प्रक्रिया में कथित भ्रष्टाचार के लिए प्रारंभिक जांच की गई। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह सामने आया कि जवान मुकेश कुमार चौधरी और पूरन माल गुर्जर ने एक ‘मैडम’ का हवाला देते हुए अभ्यर्थियों से कथित तौर पर घूस ली।

भाषा गोला संतोष

संतोष

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers