KIIT Nepali Student Suicide Case: '40 हजार बच्चों को फ्री में बैठाकर खिला रहा...' नेपाली छात्रा का सुसाइड बना इंटरनेशनल मुद्दा, हंगामें पर स्टाफ ने दिखाए तेवर, देखें वीडियो |

KIIT Nepali Student Suicide Case: ’40 हजार बच्चों को फ्री में बैठाकर खिला रहा…’ नेपाली छात्रा का सुसाइड बना इंटरनेशनल मुद्दा, हंगामें पर स्टाफ ने दिखाए तेवर, देखें वीडियो

KIIT Nepali Student Suicide Case: '40 हजार बच्चों को फ्री में बैठाकर खिला रहा...' नेपाली छात्रा का सुसाइड बना इंटरनेशनल मुद्दा, हंगामें पर स्टाफ ने दिखाए तेवर

Edited By :  
Modified Date: February 18, 2025 / 01:33 PM IST
,
Published Date: February 18, 2025 1:33 pm IST
HIGHLIGHTS
  • KIIT यूनिवर्सिटी में नेपाली छात्रा ने की आत्महत्या
  • KIIT यूनिवर्सिटी के छात्रों द्वारा हंगामा करने पर स्टाफ ने दिखाए तेवर
  • हॉस्टल के छात्रों को यूनिवर्सिटी ने बाहर निकाला

KIIT Nepali Student Suicide Case: ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर के कलिंगा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी (KIIT) यूनिवर्सिटी में एक नेपाली छात्रा के आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि, KIIT के होस्टल में बीते 16 फरवरी की शाम नेपाल की रहने वाली B.Tech थर्ड ईयर की छात्रा का शव मिला था। इस घटना के बाद भारत और नेपाल यूनिवर्सिटी में के छात्रों ने जमकर हंगामा किया। इसके बाद नेपाल के सभी अंतर्राष्ट्रीय स्टूडेंट्स के लिए KIIT अनिश्चित काल के लिए बंद कर दिया गया। छात्रों का आरोप है कि छात्रा के बैच का ही एक भारतीय छात्र उसे उसकी प्रावेट वीडियो लीक करने को लेकर प्रताड़ित कर रहा था।

Read More: PM Modi Bageshwar Dham Visit: इस दिन बागेश्वर धाम आएंगे PM मोदी! कैंसर अस्पताल का करेंगे भूमिपूजन 

मृतका को लगातार प्रताडित कर रहा था आरोपी छात्र

नेपाली छात्रों का कहना है कि शिकायतों के बाद भी यूनिवर्सिटी ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई नहीं की, जिसके बाद स्टूडेंट ने सुसाइड कर लिया। हालांकि, स्टूडेंट के चचेरे भाई की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी भारतीय छात्र को हिरासत में लिया है और स्टूडेंट के कमरे को सील कर दिया है। जांच में ऑडियो रिकॉर्डिंग भी सामने आया है। रिकॉर्डिंग में लड़का उस लड़की से बेहद अभद्रता से बात कर रहा है। हर वाक्य में शब्द कम और गंदी-गंदी गालियां देते सुनाई दे रहा है। वहीं, लड़की लगातार रोते हुए उसे कुछ समझान की कोशिश कर रही है।

Read More: Tesla Hiring In India: Elon Musk ने भारतीयों के लिए खोला नौकरी का पिटारा.. इन पदों पर निकाली वैकेंसी, इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में भी मारेगी एंट्री 

स्टूडेंट्स को हॉस्टल से बाहर निकाला 

मीडिया से बातचीत में एक स्टूडेंट ने बताया, “हमें हॉस्टल से बाहर निकाल दिया गया है। कल नेपाल की एक लड़की मृत पाई गई। इसे लेकर हम विरोध प्रदर्श कर रहे थे। अथॉरिटी की क्या मंशा है, हमें नहीं पता, लेकिन प्रोटेस्ट को दबाने के लिए हमें जबरदस्ती हॉस्टल से निकाला गया।” एक अन्य छात्रा ने कहा, “हम इस बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए अंतर्राष्ट्रीय कार्यालय गए, लेकिन हमें कुछ नहीं मिला। हम रात भर वहीं रहे, धरने पर बैठे रहे। हमें वहां से वापस हॉस्टल भेज दिया गया। हमें एक घंटे के भीतर अपना सामान समेट कर चले जाने को कहा गया। हमारे पास कुछ भी नहीं है। हमें नहीं पता कि हम कैसे जाएँगे। हमने खाना भी नहीं खाया है। हम टिकट लेने की कोशिश कर रहे हैं।”

Read More: Union Carbide waste disposal: अब ऐसे होगा यूनियन कार्बाइड के कचरे का निपटारा, सरकार की रिपोर्ट पर हाईकोर्ट ने दी ये अनुमति 

यूनिवर्सिटी के अधिकारियों ने दिखाए तेवर

नेपाली छात्रा की मौत के बाद अन्य छात्रों द्वारा हंगामा करने के दौरान  यूनिवर्सिटी अथॉरिटी के अधिकारियों का छात्रों को तेवर दिखाते वीडियो भी सामने आया, जिसमें वो यूनिवर्सिटी की तारीफ करती दिखी। वीडियो में नजर आ रही महिला अधिकारियों ने कहा कि, “40 हजार नेपाली बच्चों को पढ़ा रहा है। खिला रहा है, फ्री में बैठाकर।” इसके बाद दूसरी महिला कहती हैं, “उतना तुम्हारे कंट्री का बजट नहीं होगा। तुम्हें 40 हजार बच्चों को फ्री में खिलाने के लिए इस यूनिवर्सिटी के ऊपर गर्व करना चाहिए।”

Read More: CM Sai On Sam Pitroda Statement: सैम पित्रौदा के चीन वाले बयान पर सीएम साय का तीखा तंज, कहा – ‘कांग्रेस आज भी चोर से कहो चोरी कर…’ 

ओडिशा के मंत्री ने दिया बयान

कॉलेज अथॉरिटी का बयान जिस तरह से सोशल मीडिया पर वायरल हुआ उसे लेकर ओडिशा के मंत्री ने कहा, “अथॉरिटी की ओर से सिर्फ नेपाली बच्चे के खिलाफ जो कदम उठाए गए, वो गलत है। सरकार ने इस मामले में हस्तक्षेप किया है और जो-जो बच्चे कैंपस के बाहर हैं, उनसे वापस आने की अपील की है। सरकार इस मामले को लेकर यूनिवर्सिटी अथॉरिटी के साथ बात कर रहा है। जिन लोगों ने पिटाई किया है, उनके ऊपर भी कार्रवाई की जाएगी।”

 

KIIT यूनिवर्सिटी में नेपाली छात्रा ने आत्महत्या क्यों की?

रिपोर्ट्स के अनुसार, एक भारतीय छात्र उसे उसकी प्राइवेट वीडियो लीक करने की धमकी देकर प्रताड़ित कर रहा था, जिससे तंग आकर उसने आत्महत्या कर ली।

छात्रा की आत्महत्या के बाद यूनिवर्सिटी में क्या हुआ?

भारतीय और नेपाली छात्रों ने भारी विरोध प्रदर्शन किया, जिसके बाद नेपाल के अंतर्राष्ट्रीय छात्रों के लिए KIIT को अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया गया।

यूनिवर्सिटी के अधिकारियों का वीडियो क्यों विवादों में है?

एक वीडियो में यूनिवर्सिटी की महिला अधिकारी छात्रों से कहती दिखीं कि KIIT 40 हजार नेपाली छात्रों को पढ़ा और खिला रही है, जो नेपाल के बजट से भी ज्यादा है। इस बयान को संवेदनहीन बताया जा रहा है।

क्या आरोपी छात्र के खिलाफ कोई कार्रवाई हुई है?

मृतक छात्रा के चचेरे भाई की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी भारतीय छात्र को हिरासत में लिया है और स्टूडेंट के कमरे को सील कर दिया है।