Union Carbide waste disposal: अब ऐसे होगा यूनियन कार्बाइड के कचरे का निपटारा, सरकार की रिपोर्ट पर हाईकोर्ट ने दी ये अनुमति

Union Carbide waste disposal: अब ऐसे होगा यूनियन कार्बाइड के कचरे का निपटारा, सरकार की रिपोर्ट पर हाईकोर्ट ने दी ये अनुमति

  •  
  • Publish Date - February 18, 2025 / 12:35 PM IST,
    Updated On - February 18, 2025 / 12:43 PM IST

Union Carbide waste disposal | Photo Credit: IBC24 customize

HIGHLIGHTS
  • 30 मैट्रिक टन कचरे का विनिष्टीकरण तीन चरणों में किया जाएगा
  • पहले चरण में 135 किलो, दूसरे चरण में 180 किलो, और तीसरे चरण में 270 किलो कचरा प्रति घंटे नष्ट किया जाएगा
  • हाईकोर्ट ने ट्रायल रन के लिए 27 फरवरी और 4 मार्च की तारीखें निर्धारित की

जबलपुर: Union Carbide waste disposal यूनियन कार्बाइड के कचरे के विनष्टीकरण के मामले में HC चीफ जस्टिस की बेंच आज सुनवाई करेगी। कचरे के विनिष्टीकरण मामले में राज्य सरकार ने हाईकोर्ट में अपनी कम्प्लाइन्स रिपोर्ट पेश की है। इस रिपोर्ट के तहत, कचरे के विनिष्टीकरण की प्रक्रिया को तीन चरणों में पूरा किया जाएगा। राज्य सरकार ने इस प्रक्रिया के दौरान उठाए गए कदमों के बारे में हाईकोर्ट को विस्तृत जानकारी दी और जन जागरूकता अभियान चलाने की जानकारी भी साझा की, ताकि जनता में भ्रम को दूर किया जा सके।

Read More: Bhind Road Accident: तेज रफ्तार ट्रक ने लोडिंग वाहन को मारी टक्कर, 9 लोगों की मौत, शादी समारोह से लौट रहे थे मृतक 

Union Carbide waste disposal राज्य सरकार के अनुसार, 30 मैट्रिक टन जहरीले कचरे के विनिष्टीकरण के लिए तीन ट्रायल रन किए जाएंगे, जिनकी अनुमति हाईकोर्ट ने दे दी है। ट्रायल रन के पहले चरण में 135 किलो कचरा प्रति घंटे, दूसरे चरण में 180 किलो प्रति घंटे और तीसरे चरण में 270 किलो कचरा प्रति घंटे नष्ट किया जाएगा।

Read More: Aaj Ka Mausam: सावधान.. आने वाले 2 दिन कहर बरपाएगा मौसम, इन राज्यों में आंधी-तूफान के साथ होगी झमाझम बारिश, अलर्ट जारी 

हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को 27 फरवरी को पहले चरण का काम और 4 मार्च को दूसरे चरण का काम शुरू करने के निर्देश दिए हैं। इसके बाद तीनों चरणों की रिपोर्ट को सेंट्रल पॉल्यूशन बोर्ड के सामने रखा जाएगा। 27 मार्च को हाईकोर्ट के सामने ट्रायल रन की पूरी रिपोर्ट प्रस्तुत की जाएगी।

Read More: Qatar Emir India Visit: भारत दौरे पर कतर के अमीर शेख तमीम, पीएम मोदी ने किया भव्य स्वागत, आज राष्ट्रपति मुर्मू के डिनर में होंगे शामिल 

बता दें कि जनवरी 2025 में कचरा पीथमपुर पहुंचने पर स्थानीय लोगों ने उग्र प्रदर्शन किया था। इसके बाद कचरा जलाना तो दूर कंटेनरों से बाहर ही नहीं निकाला गया था। भोपाल गैस कांड का कुल जहरीला कचरा 11 मिलियन मीट्रिक टन है। अभी सिर्फ 337 टन कचरा ही पीथमपुर गया है।

यूनियन कार्बाइड कचरे का विनिष्टीकरण कब से शुरू होगा?

राज्य सरकार ने 27 फरवरी को पहले चरण का और 4 मार्च को दूसरे चरण का काम शुरू करने के निर्देश दिए हैं।

कचरे के विनिष्टीकरण के लिए कितने चरण होंगे?

कचरे के विनिष्टीकरण की प्रक्रिया को तीन चरणों में पूरा किया जाएगा।

कचरे के नष्ट करने के लिए कितनी मात्रा में कचरा प्रति घंटे नष्ट किया जाएगा?

पहले चरण में 135 किलो, दूसरे चरण में 180 किलो, और तीसरे चरण में 270 किलो कचरा प्रति घंटे नष्ट किया जाएगा।

कचरे की कुल मात्रा कितनी है और अब तक कितनी मात्रा नष्ट की जा चुकी है?

कुल 11 मिलियन मीट्रिक टन कचरा है, जिसमें से 337 टन कचरा ही अब तक पीथमपुर भेजा गया है।