नयी दिल्ली, आठ मई (भाषा) पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस संबंधी संसद की स्थायी समिति ने बृहस्पतिवार को सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के प्रति समर्थन जताया और भारतीय सशस्त्र बलों की सराहना की।
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के सांसद सुनील तटकरे की अध्यक्षता वाली समिति ने अपने प्रस्ताव में कहा, ‘‘हम, पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस संबंधी संसदीय स्थायी समिति के सदस्य तथा यहां उपस्थित अधिकारीगण, जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादी हमले के निर्दोष पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा किए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के प्रति अपना पूर्ण समर्थन व्यक्त करते हैं।’’
प्रस्ताव में कहा गया है कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता हमारे सशस्त्र बलों के साहस, उनकी बहादुरी और वीरता तथा हमारे पड़ोसी क्षेत्र से आतंकवाद और आतंक से संबंधित बुनियादी ढांचे को जड़ से समाप्त करने के भारत सरकार के संकल्प और प्रतिबद्धता का सजीव प्रमाण है।
भाषा हक हक पवनेश
पवनेश