तेलंगाना दृष्टिपत्र 2047 का क्रियान्वयन शुरू करें : रेवंत रेड्डी ने अधिकारियों से कहा

तेलंगाना दृष्टिपत्र 2047 का क्रियान्वयन शुरू करें : रेवंत रेड्डी ने अधिकारियों से कहा

  •  
  • Publish Date - December 24, 2025 / 12:17 PM IST,
    Updated On - December 24, 2025 / 12:17 PM IST

हैदराबाद, 24 दिसंबर (भाषा) तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने कहा कि ‘तेलंगाना राइजिंग 2047’ दृष्टिपत्र के लक्ष्य को केवल अंतर-विभागीय समन्वय और कार्यकुशलता के माध्यम से ही हासिल किया जा सकता है।

इसके साथ ही उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों को इस दृष्टिपत्र के प्रत्येक पहलू के क्रियान्वयन की प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए।

सभी विभागों के वरिष्ठ नौकरशाहों के साथ बैठक में उन्होंने कहा कि हाल ही में आयोजित ‘तेलंगाना राइजिंग ग्लोबल समिट’ में जारी किया गया दृष्टिपत्र विकास के लिए एक रूपरेखा है, न कि कोई प्रचारात्मक कवायद।

मुख्यमंत्री ने नौ दिसंबर को अपनी सरकार का ‘तेलंगाना राइजिंग’ दृष्टिपत्र जारी किया था, जिसका उद्देश्य 2047 तक राज्य को तीन हजार अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था में बदलना है।

मंगलवार देर रात जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, सभी विभागों के अधिकारियों को विकास कार्यक्रमों को लागू करने के लिए कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं।

विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘‘मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को यह भी चेतावनी दी कि कमजोर प्रदर्शन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। सरकार सभी सचिवों के प्रदर्शन की समीक्षा करेगी और उन्हें हर महीने अपने कार्य प्रदर्शन की रिपोर्ट मुख्य सचिव के. रामकृष्ण राव को सौंपनी होगी।’’

सभी सरकारी विभागों को ‘ई-फाइलिंग’ प्रणाली लागू करने के लिए 31 जनवरी की समयसीमा दी गई है।

रेड्डी ने सुझाव दिया कि सभी विभागों को केंद्र सरकार की प्रायोजित योजनाओं (सीएसएस) के तहत निधि का पूरा इस्तेमाल करना चाहिए।

मुख्यमंत्री ने राज्य में निवेश और उनके कार्यान्वयन की भी समीक्षा की।

भाषा गोला मनीषा

मनीषा