यूक्रेन में फंसे छात्रों की वापसी का खर्च उठाएगी राज्य सरकार, मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन ने किया ऐलान

यूक्रेन में फंसे छात्रों की वापसी का खर्च उठाएगी राज्य सरकारः State government will bear the cost of return of students trapped in Ukraine

यूक्रेन में फंसे छात्रों की वापसी का खर्च उठाएगी राज्य सरकार, मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन ने किया ऐलान
Modified Date: November 29, 2022 / 08:22 pm IST
Published Date: February 25, 2022 3:10 pm IST

चेन्नई : State government will bear the cost  तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन ने घोषणा की है कि युद्धग्रस्त यूक्रेन में फंसे प्रदेश के विद्यार्थियों को वापस लाने पर आने वाला पूरा यात्रा खर्च राज्य सरकार वहन करेगी। यूक्रेन गत 24 फरवरी से रूसी आक्रमण का सामना कर रहा है।

Read more :  1 अप्रैल से पूरी तरह खुलेंगे स्कूल, हटाई गई एक और बड़ी पाबंदी.. यहां के लिए आदेश

State government will bear the cost  शुक्रवार को जारी एक आधिकारिक बयान के अनुसार, पूर्वी यूरोपीय देश यूक्रेन में फंसे नागरिकों की सुरक्षित स्वदेश वापसी के लिए राज्य सरकार द्वारा नयी दिल्ली के अलावा राज्य और जिला स्तर पर नियुक्त अधिकारियों से अब तक 916 विद्यार्थियों और प्रवासी नागरिकों ने सम्पर्क किया है।

 ⁠

Read more : Russia Ukraine War: वर्दी पहनकर जवानों के साथ युद्ध क्षेत्र में उतरे यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की, बोले ‘मैं झुकेगा नहीं’, देखें तस्वीरें 

बयान में कहा गया है, ‘‘इन परिस्थितियों में मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन ने घोषणा की है कि तमिलनाडु के छात्रों की सुरक्षित स्वदेश वापसी पर आने वाला पूरा यात्रा खर्च राज्य सरकार वहन करेगी।’’ बयान में आगे कहा गया है कि इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए रिहैबिलेशन एंड वेलफेयर ऑफ नन-रेजिडेंट्स तमिल्स के निदेशक जसिंथा लजारस से भी सम्पर्क किया जा सकता है।

Read more : यूक्रेन के लोगों की सलामती के लिए रूसी श्रद्धालुओं ने जगन्नाथ मंदिर में की पूजा, लड़ाई खत्म करने की मांगी दुआ 

राज्य सरकार ने यह घोषणा स्टालिन के उस आह्वान के एक दिन बाद की है, जिसके तहत उन्होंने विदेश मंत्री एस जयशंकर को तमिलनाडु के विद्यार्थियों और प्रवासियों को यूक्रेन से सुरक्षित वापस लाने के लिए विशेष वंदे भारत मिशन उड़ानें शुरू करने का अनुरोध किया था।


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।