शुरू से एक ही पद पर काम करने वालों को मिलेगा प्रमोशन, इस राज्य की सरकार ने दी प्रस्ताव को मंजूरी

  •  
  • Publish Date - July 9, 2023 / 06:08 PM IST,
    Updated On - July 9, 2023 / 06:08 PM IST

State Govt Emplyoree Promotion Info

जयपुर: राजस्थान में राज्य के विभिन्न विभागों में सेवारत कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर सामने आई है. जानकारी के मुताबिक़ सृजित एकल पदों पर कार्यरत कार्मिकों को भी अब पदोन्नति मिल सकेगी। (State Govt Emplyoree Promotion Info) मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इन्हें पदोन्नति के अवसर देने संबंधित प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की है। इससे अब एकाकी पदों वाले संवर्गाें में पदोन्नति वाले पद सृजित किए जाएंगे।

डेबिट-क्रेडिट कार्ड धारकों के लिए बड़ी खबर, RBI करने जा रहा है नियमों में बदलाव, मिलेंगे ये फायदे

इस स्वीकृति से विभिन्न विभागों में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी, वाहन चालक, कुक, वेटर, प्रयोगशाला परिचारक, तकनीशियन, हेल्पर, सर्वेयर, रिकॉर्ड कीपर, फैरोमेन, लिफ्टमैन, टेलीफोन ऑपरेटर, मशीनमेन, लाइब्रेरियन, सहायक लाइब्रेरियन, शिक्षा सहायक, इलेक्ट्रिशियन ग्रेड-2, शिक्षा सहायक, प्रयोगशाला सहायक, संयुक्त सलाहकार (वित्त), (State Govt Emplyoree Promotion Info) मैनेजर ग्रेड-2 सहित विभिन्न एकाकी पदों पर कार्यरत कार्मिक तीन पदोन्नतियां का लाभ ले सकेंगे। सीएम गहलोत के इस निर्णय से कार्मिकों को जीवनभर एक पद पर कार्यरत नहीं रहना पड़ेगा। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री द्वारा बजट वर्ष 2023-24 में इस संबंध में घोषणा की गई थी।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें