रक्षक बना भक्षकः जेल में बंद शख्स के पत्नी को टीआई ने बनाया हवस का शिकार, किसी को बताने पर दी धमकी
रक्षक बना भक्षकः थाना प्रभारी ने महिला को बनाया हवस का शिकारः Station in-charge raped the wife of a jailed man
Rape with IT company working girl report registered
कोच्चि : Station in-charge raped the wife केरल पुलिस ने कोझिकोड तटीय थाने के एक प्रभारी (एसएचओ) को एक महिला से कथित तौर पर बलात्कार करने के आरोप में रविवार को हिरासत में ले लिया।
Read More : फिर खून से लाल हुई सड़क, हादसे में एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत, कांप उठी देखने वालों की रूह
Station in-charge raped the wife पुलिस अधिकारियों ने कहा कि महिला की शिकायत के अनुसार एसएचओ सहित कुछ लोगों ने उससे कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार किया। शहर के पुलिस आयुक्त सी एच नागराजू ने बताया, ‘‘एसएचओ को आज सुबह हिरासत में ले लिया गया। फिलहाल हमारी टीम उससे पूछताछ कर रही है।’’
Read More : IPhone 13 price: IPhone पर Flipkart में मिल रहा बंपर डिस्काउंट, खरीद सकते हैं मात्र इतने रुपए में
पुलिस सूत्रों ने कहा कि घटना मई में हुई थी और महिला शिकायत दर्ज कराने से डर रही थी क्योंकि एसएचओ ने उसे धमकी दी थी। महिला का पति जेल में है।

Facebook



