दिल्ली मास्टर प्लान के कार्यान्वयन की निगरानी कर रहे एसटीएफ को 77 हजार से अधिक शिकायतें मिलीं

दिल्ली मास्टर प्लान के कार्यान्वयन की निगरानी कर रहे एसटीएफ को 77 हजार से अधिक शिकायतें मिलीं

  •  
  • Publish Date - March 14, 2021 / 10:09 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:43 PM IST

नयी दिल्ली, 14 मार्च (भाषा) दिल्ली मास्टर प्लान और उससे संबंधित कानूनों के प्रावधानों के प्रभावी और उचित कार्यान्वयन की व्यापक निगरानी के लिये गठित विशेष कार्य बल (एसटीएफ) को 28 फरवरी तक 77 हजार से अधिक शिकायतें मिल चुकी हैं। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि शनिवार को एसटीएफ की 64वीं बैठक के दौरान शिकायतों पर हुई कार्रवाई की समीक्षा की गई। सभी स्थानीय निकायों और अन्य एजेंसियों ने इस बैठक में भाग लिया।

दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ”एसटीएफ को 28 फरवरी तक कुल 77,186 शिकायतें मिल चुकी हैं। इनमें से 71,531 शिकायतों पर कार्रवाई की गई। ”

उन्होंने कहा कि साल 2018 में एसटीएफ के गठन के बाद से 3,320 से अधिक अनधिकृत निर्माणों को ढहा दिया गया है और 2,250 से ज्यादा संपत्तियों को सील किया जा चुका है।

अधिकारी ने कहा कि दिल्ली जल बोर्ड और बिजली तथा राजस्व विभाग जैसी एजेंसियों के सहयोग से अन्य प्रकार की कार्रवाई की गई है। शहरी नगर निकाय 8 हजार से अधिक अनधिकृत निर्माणों के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है।

भाषा जोहेब मनीषा

मनीषा