Devkinandan Thakur Threat | Photo Credit: IBC24
मथुरा: Devkinandan Thakur Threat उत्तर प्रदेश के मथुरा से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है। बताया जा रहा है कि अज्ञात व्यक्ति ने गुरुवार को प्रियाकांत जू मंदिर कार्यालय के मोबाइल नंबर पर आडियो भेजा है। जिसमें जान से मारने की धमकी दी गई है। धमकी भरा संदेश के बाद खलबली मच गई है।
Devkinandan Thakur Threat धमकी भरे मैसेज में कहा गया है कि एक महीने के अंदर कथा वाचक देवकीनंदन ठाकुर को उड़ा दिया जाएगा। यह संदेश उन तक पहुंचाया जाए। यदि यह संदेश किसी और को बताया तो इसके गंभीर परिणाम होंगे।
धमकी के बाद कथा वाचक देवकीनंदन ठाकुरजी की संस्थान विश्व शांति सेवा चेटिलेबल ट्रस्ट के सचिव विजय कुमार शर्मा ने एसएसपी से शिकायत कर दी है। उन्होंने बताया कि दोपहर करीब 3.25 बजे प्रियांकांत जू मंदिर कार्यालय के मोबाइल नंबर पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा धमकीभरा वायस मैसेज भेजा है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दिए गए लेटर में बताया गया कि ज्यादा होशियारी न करें और ना ही इसको कहीं भेजे नहीं तो अंजाम बहुत बुरा होगा।