आवारा सांड ने निगल लिए सोने के गहने, खूब हो रही खातिरदारी लेकिन अब तक नही मिली सफलता, डॉक्टरों ने कहा ये भी है विकल्प

आवारा सांड ने निगल लिए सोने के गहने, खूब हो रही खातिरदारी लेकिन अब तक नही मिली सफलता, डॉक्टरों ने कहा ये भी है विकल्प

आवारा सांड ने निगल लिए सोने के गहने, खूब हो रही खातिरदारी लेकिन अब तक नही मिली सफलता, डॉक्टरों ने कहा ये भी है विकल्प
Modified Date: November 29, 2022 / 08:44 pm IST
Published Date: October 23, 2019 8:03 am IST

नईदिल्ली। हरियाणा के सिरसा के शहर कालांवाली में एक आवारा सांड ने सोने के गहने खा लिया। जिसके बाद इन गहनों को निकालने के लिए तमाम उपाय किए जा रहे हैं लेकिन अभी तक सफलता नही मिली है। महिला ने 3 तोले सोने के आभूषण गलती से सब्जी के छिलकों के साथ कूड़े में फेंक दिए थे। इन सोने के गहनों को एक आवारा सांड ने निगल लिया। अब इन गहनों को सांड के पेट से निकलवाने के लिए परिवार के लोग चार दिनों से सांड को खूब चारा खिला रहे हैं, मगर अभी तक गहने नहीं मिल पाए हैं।

यह भी पढ़ें — ग्राम रोजगार सहायकों ने राजधानी में डाला डेरा, नियमितीकरण की मांग को लेकर महात्मा गांधी की वेशभूषा में प्रदर्शन

इस समय 3 तोले सोने की कीमत लगभग 1,18,000 रुपये है। सीसीटीवी कैमरे से पता चला कि वे गहने एक आवारा सांड ने छिलकों समेत निगल लिया है। इसके बाद महिला के परिजनों ने आवारा सांड की पहचान की। कड़ी मशक्कत से उसे पकड़कर खाली प्लॉट में बांधा गया। अब उसकी खूब खातिरदारी की जा रही है।

 ⁠

यह भी पढ़ें — आज से भारतीय क्रिकेट टीम में दादा की चलेगी दादागिरी, चुने गए बीसीसीआई के 39वें अध्यक्ष

पीड़ित परिवार पिछले दिनों किसी समारोह से आया था। फंक्शन से आने के बाद उसकी पत्नी ने सोना सब्जियों की टोकरी में रख दिया। उसके बाद उसने भूल से टोकरी में पड़े सोने को बाहर फेंक दिया। परिजनों की ओर से आवारा सांड को हरा-चारा और अन्य खाद्य सामग्री खिलाकर गोबर के माध्यम से सोना निकालने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन अभी तक यह प्रयास सफल नहीं हुए है।

यह भी पढ़ें — चंद्रयान-2 ने बताया इसलिए चांद पर हैं दाग, ऑर्बिटर ने तस्वीरें भेज कर दी बेहद अहम जानकारी

पशु के डॉक्टरों ने इसके अलावा एक अन्य उपाय ऑपरेशन बताया है, लेकिन इससे सांड की जान को खतरा है। परिजनों का कहना है कि अगर सोना नहीं निकलता तो वह दूसरे विकल्प का सहारा नहीं लेंगे क्योंकि वे सोने के लिए किसी पशु की जान के साथ खिलवाड़ नहीं करना चाहते।

यह भी पढ़ें — कमलेश तिवारी को 15 बार चाकू से गोदा फिर गला रेता और आखिर में गोली मारी, पाक भागने के फिराक में थे आरोपी


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com