तुर्की को कड़ा संदेश, कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान का समर्थन करने पर पीएम मोदी ने रद्द किया तुर्की दौरा, युद्धपोत की डील भी रद्द

तुर्की को कड़ा संदेश, कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान का समर्थन करने पर पीएम मोदी ने रद्द किया तुर्की दौरा, युद्धपोत की डील भी रद्द

  •  
  • Publish Date - October 20, 2019 / 02:45 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:11 PM IST

नई दिल्ली। भारत ने तुर्की को पाकिस्तान का समर्थन करने पर कड़ा संदेश दिया है। पीएम मोदी ने तुर्की दौरा रद्द कर दिया है। तुर्की ने यूएन में कश्मीर मुद्दा उठाने का समर्थन किया था। पीएम मोदी इस महीने के आखिर में तुर्की दौरे पर जाने वाले थे लेकिन उन्होंने अपना दो दिनी दौरा रद्द कर दिया। पीएम की ये पहली आधिकारिक यात्रा थी।

पढ़ें-कन्या शालाओं में 50 से कम उम्र के शिक्षकों की नहीं होगी नियुक्ति, श…

प्रधानमंत्री मोदी एक बड़े निवेश सम्मेलन में शामिल होने के लिए 27-28 अक्टूबर को सऊदी अरब जा रहे हैं। वहीं से वह दो दिन की यात्रा पर तुर्की जाने वाले थे। प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा के दौरान व्यापार और रक्षा के क्षेत्र में आपसी सहयोग पर चर्चा होनी थी। लेकिन अब उनकी यात्रा रद्द हो गई है, जो तुर्की के साथ भारत के संबंधों में आई दूरी का संकेत है। प्रधानमंत्री की यात्रा को लेकर विदेश मंत्रालय की तरफ से कोई बयान नहीं आया है।

पढ़ें- छात्र नकल न कर पाएं, सिर पर रख दिया गया गत्ता, ऐसे ही दिया एग्जाम…..

बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी जी-20 की बैठक में शामिल होने के लिए आखिरी बार 2015 में तुर्की गए थे। पिछले महीने संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक में एर्दोगन द्वारा कश्मीर मुद्दे को उठाने पर हालात बदल गए हैं। एर्दोगन ने न सिर्फ कश्मीर मुद्दा उठाया था, बल्कि वहां भारत द्वारा मानवाधिकारों के उल्लंघन से लेकर संयुक्त राष्ट्र के प्रस्ताव तक का जिक्र कर डाला था। उन्होंने कश्मीर के हालात पर अंतरराष्ट्रीय समुदाय की चुप्पी पर सवाल उठाए थे।

पढ़ें- बेबी पाउडर में कैंसरकारक तत्वों के मिले सबूत, जॉनसन एंड जॉनसन ने वा…

भारत ने इसे गंभीरता से लिया था। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने तब कहा था कि तुर्की को कश्मीर पर बयान देने से पहले यहां के जमीनी हालात को समझ लेना चाहिए था। बताया जा रहा है कि एर्दोगन के इस बयान के बाद भारत ने तुर्की से दो युद्धपोत खरीदने के सौदे को भी रद कर दिया है।

पढ़ें- रास्ते में पत्नी कर रही थी प्रेमी से बात तभी पहुंच गया पति और फिर हो गई पिटाई

सुपेबेड़ा पर सियासत

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/eZ1HteHSSVo” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>