केरल के मलप्पुरम में सड़क हादसे में छात्रा की मौत

केरल के मलप्पुरम में सड़क हादसे में छात्रा की मौत

  •  
  • Publish Date - January 17, 2026 / 01:03 PM IST,
    Updated On - January 17, 2026 / 01:03 PM IST

मलप्पुरम (केरल), 17 जनवरी (भाषा) केरल के मलप्पुरम जिले में शबरिमाला यात्रियों को लेकर जा रही कर्नाटक की एक बस से स्कूटी का हैंडल टकराने पर स्कूटी सवार एक छात्रा की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, लड़की और उसका दोस्त कोझिकोड से त्रिशूर जा रहे थे और एक फ्लाइओवर को पार करते समय उनके स्कूटी का हैंडल उस बस से टकरा गया, जो उसी दिशा में जा रही थी।

पुलिस ने बताया कि इस टक्कर के कारण छात्रा का संतुलन बिगड़ गया और वह गिरकर बस के पहियों के नीचे आ गई।

पुलिस ने बताया कि स्कूटी पर पीछे बैठा व्यक्ति दूसरी ओर गिरा और बच गया।

कुट्टिपुरम थाने के एक अधिकारी ने कहा कि बस चालक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 281 (सार्वजनिक मार्ग पर लापरवाही से वाहन चलाना) और धारा 106 (लापरवाही से मौत का कारण बनना) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

भाषा जोहेब संतोष

संतोष