ओडिशा के जगतसिंहपुर में राष्ट्रीय ध्वज उतारने के दौरान करंट लगने से छात्र की मौत

Ads

ओडिशा के जगतसिंहपुर में राष्ट्रीय ध्वज उतारने के दौरान करंट लगने से छात्र की मौत

  •  
  • Publish Date - January 27, 2026 / 12:02 AM IST,
    Updated On - January 27, 2026 / 12:02 AM IST

पारादीप, 26 जनवरी (भाषा) ओडिशा के जगतसिंहपुर जिले में एक कोचिंग सेंटर में सोमवार को गणतंत्र दिवस समारोह के बाद, राष्ट्रीय ध्वज नीचे उतारने के दौरान कथित तौर पर करंट लगने से दसवीं कक्षा के एक छात्र की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

यह घटना जिले के कुजांग थाना क्षेत्र के समागोल इलाके में हुई। मृतक की पहचान केंद्रपाड़ा जिले के ओम प्रकाश द्विवेदी के रूप में हुई है। वह एक निजी कोचिंग सेंटर का छात्र था।

पुलिस ने बताया कि छात्र के पिता गुजरात में मजदूरी करते हैं।

पुलिस ने निजी कोचिंग सेंटर के मालिक को हिरासत में ले लिया है। घटना की जांच की जा रही है।

भाषा

शुभम सुभाष

सुभाष