अगरतला, 29 दिसंबर (भाषा) टिपरा मोथा प्रमुख प्रद्योत किशोर माणिक्य देबबर्मा ने अंजल चकमा हत्या मामले में मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी में सहायक सूचना देने वाले को 10 लाख रुपये का नकद इनाम देने की सोमवार को घोषणा की।
पश्चिम त्रिपुरा जिले के नंदननगर निवासी 24 वर्षीय अंजल चकमा पर नौ दिसंबर को देहरादून में नस्ली टिप्पणी का विरोध करने पर छह व्यक्तियों के एक समूह ने हमला किया था, जिसके बाद 26 दिसंबर को इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई थी।
पुलिस ने बताया कि छह आरोपियों में से पांच को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि मुख्य साजिशकर्ता फरार है।
देबबर्मा की यह घोषणा ऐसे समय आयी है जब कुछ दिन पहले ही उत्तराखंड पुलिस ने हत्या मामले में मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी में सहायक सूचना देने वाले को 25,000 रुपये नकद इनाम देने की घोषणा की थी।
देबबर्मा ने एक वीडियो पोस्ट में कहा, ‘‘मैंने सुना है कि उत्तराखंड सरकार ने अंजल चकमा हत्या मामले के मुख्य साजिशकर्ता की गिरफ्तारी में सहायक सूचना देने वाले को 25,000 रुपये का इनाम देने की घोषणा की है। क्या यह एमबीए अंतिम वर्ष के छात्र अंजल चकमा की हत्या के मुख्य साजिशकर्ता की गिरफ्तारी की कीमत है? मैं अंजल चकमा के हत्यारे की गिरफ्तारी में सहायक सुराग देने वाले को 10 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा करता हूं। यह राशि मैं अपनी जेब से दूंगा। हमारा मखौल मत उड़ाओ।’’
इस बीच, टिपरा मोथा पार्टी (टीएमपी) शासित त्रिपुरा जनजातीय क्षेत्र स्वायत्त जिला परिषद (टीटीएएडीसी) ने मृतक के परिजन को तीन लाख रुपये के मुआवजे की सोमवार को घोषणा की।
टीटीएएडीसी के मुख्य कार्यकारी सदस्य (सीईएम) पूर्ण चंद्र जमातिया ने फेसबुक पर लिखा, ‘‘बुबागरा (राजा) प्रद्योत किशोर माणिक्य देबबर्मा की सिफारिश के अनुसार, एडीसी प्रशासनिक सुधार समिति (एएआरसी) ने दिवंगत अंजल चकमा के अंतिम संस्कार में सहायता के लिए उनके परिवार को तीन लाख रुपये की वित्तीय सहायता देने का निर्णय लिया है।’’
भाषा यासिर अमित
अमित