10वीं कक्षा के छात्रों को अब नहीं देनी होगी बोर्ड परीक्षा, नई शिक्षा नीति के तहत शिक्षा मंत्रालय ने फैसला? जानिए क्या है इसकी असली हकीकत

10वीं कक्षा के छात्रों को अब नहीं देनी होगी बोर्ड परीक्षा : Students of class 10th will no need to take board exam, govt takes decision

  •  
  • Publish Date - February 16, 2022 / 04:53 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:40 PM IST

नई दिल्लीः Students of class 10th सोशल मीडिया में हर रोज कई तरह के खबरें वायरल होती रहती है। इन सभी विश्वास करना घातक साबित होता है। 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा को लेकर ऐसा ही एक मैसेज इन दिनों पर सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि नई शिक्षा नीति के तहत अब कक्षा 10वीं के लिए कोई बोर्ड परीक्षा नहीं होगी।

हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.

Students of class 10th इस वायरल मैसेज में कहा गया है कि शिक्षा विभाग ने 10वीं बोर्ड को ही खत्म कर दिया गया है. अब 12वीं में ही बोर्ड की परीक्षा होगी। इस वायरल मैसेज के नीचे लिखा गया है- आदेशानुसार, माननीय शिक्षा मंत्री, भारत सरकार।

Read more : ‘शौचालय बनवाने के बाद ही मुझे लेने आना’, ससुराल छोड़ मायके लौट गई नई दुल्हन

भारत सरकार की नीतियों, कार्यक्रम पहल और उपलब्धियों के बारे में समाचार-पत्रों व इलेक्‍ट्रॉनिक मीडिया को सूचना देने वाली और फर्जी खबरों की सत्यता जांच करने वाली प्रमुख एजेंसी पीआईबी फैक्ट चेक ने इस वायरल दावे को फर्जी करार दिया है। पीआईबी ने कहा है कि भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय ने ऐसा कोई आदेश नहीं जारी किया है।

Read more : IIM में निकली बंपर भर्ती, प्रोफेसर सहित कई अन्य पदों के लिए मंगाए गए हैं आवेदन, जानें पात्रता शर्ते और भर्ती नियम 

पीआईबी ने अपने ट्वीट में लिखा है कि सोशल मीडिया में किया जा रहा है दावा फर्जी है। भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय ने ऐसा कोई आदेश जारी नहीं किया है।