उपखंड अधिकारी (आरएएस) का रीडर भी रिश्वत मामले में गिरफ्तार

उपखंड अधिकारी (आरएएस) का रीडर भी रिश्वत मामले में गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - November 2, 2021 / 03:58 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:41 PM IST

जयपुर, दो नवंबर (भाषा) भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की जालौर इकाई ने मंगलवार को जिले के आहोर के उपखंड अधिकारी (आरएएस) के रीडर गजेन्द्र कुमार को भी मंगलवार को प्रकरण में पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया है। ब्यूरो ने इसकी जानकारी दी ।

उल्लेखनीय है कि आहोर के उपखंड अधिकारी (आरएएस) मासिंगाराम को ब्यूरो के दल ने सोमवार शाम को परिवादी से 40 हजार रूपये की रिश्वत लेते रंगें हाथों गिरफ्तार किया था। आरोपी अधिकारी ने परिवादी से उसकी कृषि भूमि के संबंध में पक्ष में फैसला करने की एवज में यह रिश्वत की राशि ली थी।

ब्यूरो के महानिदेशक बी एल सोनी ने बताया कि रिश्वत मामले में गिरफ्तार उपखंड अधिकारी के रीडर गजेन्द्र कुमार को प्रकरण में उसकी संलिप्तता पाये जाने पर मंगलवार को गिरफ्तार किया गया है।

भाषा कुंज कुंज रंजन

रंजन