बालाकोट एयर स्ट्राइक की वर्षगांठ पर बोले रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, आतंकवाद के खिलाफ भारत की इच्छाशक्ति मजबूत

बालाकोट एयर स्ट्राइक की वर्षगांठ पर बोले रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, आतंकवाद के खिलाफ भारत की इच्छाशक्ति मजबूत

  •  
  • Publish Date - February 26, 2021 / 05:29 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:18 PM IST

नयी दिल्ली, 26 फरवरी (भाषा) रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को कहा कि बालाकोट एयर स्ट्राइक की सफलता आतंकवाद के खिलाफ भारत की मजबूत इच्छाशक्ति दर्शाती है। सिंह ने ट्वीट किया, ‘‘बालाकोट एयर स्ट्राइक की वर्षगांठ पर मैं भारतीय वायु सेना के अभूतपूर्व साहस और शौर्य को सलाम करता हूं। बालाकोट एयर स्ट्राइक आतंकवाद के खिलाफ भारत की मजबूत इच्छाशक्ति दर्शाती है। हमें अपने सैन्य बलों पर गर्व है जो भारत की रक्षा में तत्पर हैं।’’

read more: प्रियंका गांधी ने भरतपुर मामले में कार्रवाई के लिए गहलोत को धन्यवाद दिया

भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमानों ने 26 फरवरी, 2019 को नियंत्रण रेखा पार कर पाकिस्तान के बालाकोट में आतंकी ठिकानों को नष्ट किया था। जम्मू कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी को आतंकवादी हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 40 कर्मियों के शहीद होने की घटना के बाद यह एयर स्ट्राइक की गई थी।

read more: दिल्ली में सुबह हल्की गर्मी, न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी