Raj Thackeray on Aurangzeb Controversy: ‘ऐसे हिंदू किसी काम के नहीं…’, औरंगजेब की कब्र विवाद पर राज ठाकरे का बड़ा बयान आया सामने

Controversy

  •  
  • Publish Date - March 31, 2025 / 09:56 AM IST,
    Updated On - March 31, 2025 / 09:56 AM IST

Marathi Language Controversy/Image Credit: Raj Thackeray X Handle

HIGHLIGHTS
  • महाराष्ट्र में पिछले कुछ समय से औरंगजेब की कब्र को लेकर सियासत गरमाई हुई है।
  • इस मामले में मनसे प्रमुख राज ठाकरे का बयान भी सामने आया है।
  • ठाकरे ने इतिहास से जुड़ी जानकारियों के लिए व्हाट्सऐप पर आने वाले संदेशों पर लोगों को निर्भर न रहने की सलाह दी।

मुंबई: Raj Thackeray on Aurangzeb Controversy: महाराष्ट्र में पिछले कुछ समय से औरंगजेब की कब्र को लेकर सियासत गरमाई हुई है। वहीं अब इस मामले में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे का बयान भी सामने आया है। राज ठाकरे ने कथित तौर पर सांप्रदायिक तनाव भड़काने के प्रयासों की निंदा करते हुए कहा कि, इतिहास को जाति और धर्म के चश्मे से नहीं देखा जाना चाहिए। ठाकरे ने इतिहास से जुड़ी जानकारियों के लिए व्हाट्सऐप पर आने वाले संदेशों पर लोगों को निर्भर न रहने की सलाह दी।

यह भी पढ़ें: MI vs KKR IPL 2025 Match Details: आज मुंबई और कोलकता के बीच होगा मुकाबला, पहली जीत की तलाश में उतरेगी हार्दिक की सेना 

एक विचार को मारना चाहते थे मुगल शासक

Raj Thackeray on Aurangzeb Controversy:  राज ठाकरे ने शिवाजी पार्क में वार्षिक गुड़ी पड़वा रैली को संबोधित करते हुए कहा कि मुगल शासक ‘‘एक विचार को मारना चाहते थे और वह है शिवाजी’ लेकिन असफल रहे। उन्होंने कहा कि, बीजापुर के सेनापति अफजल खान को प्रतापगढ़ किले के पास दफनाया गया था और यह छत्रपति शिवाजी महाराज की अनुमति के बिना संभव नहीं था।

यह भी पढ़ें: New Rules Ror Illegal Colonies: अवैध कॉलोनी बनाने पर होगी 10 साल जेल, एक महीने में सरकार ला रही है नया कानून

जो हिंदू फिल्म देखकर जागे वो किसी काम का नहीं : ठाकरे

Raj Thackeray on Aurangzeb Controversy: मनसे प्रमुख ठाकरे ने लोगों से उकसावे में नहीं आने और विचलित न होने का आग्रह करते हुए कहा कि, शिवाजी से पहले और शिवाजी के बाद के युगों में सामाजिक-राजनीतिक परिस्थितियां भिन्न थीं। उन्होंने कहा, ‘‘हम मौजूदा समय के असली मुद्दों को भूल गए हैं। एक फिल्म देखकर जागने वाले हिंदू किसी काम के नहीं हैं। क्या आपको विक्की कौशल को देखकर संभाजी महाराज के बलिदान के बारे में और अक्षय खन्ना को देखकर औरंगजेब के बारे में पता चला?’’