दंगा मामलों में तीन छात्र कार्यकर्ताओं को जमानत देने के निर्णय को उच्चतम न्यायालय में चुनौती

दंगा मामलों में तीन छात्र कार्यकर्ताओं को जमानत देने के निर्णय को उच्चतम न्यायालय में चुनौती

  •  
  • Publish Date - June 16, 2021 / 09:59 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:15 PM IST

नयी दिल्ली, 16 जून (भाषा) दिल्ली पुलिस ने उत्तर-पूर्वी दिल्ली में पिछले साल हुए दंगों से जुड़े मामलों में तीन छात्र कार्यकर्ताओं को जमानत देने के दिल्ली उच्च न्यायालय के निर्णय को बुधवार को उच्चतम न्यायालय में चुनौती दी।

दिल्ली उच्च न्यायालय ने मंगलवार को जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) की दो छात्राओं-नताशा नरवाल और देवांगना कालिता तथा जामिया मिलिया इस्लामिया के छात्र आसिफ इकबाल तनहा को जमानत दे दी थी।

उच्च न्यायालय ने तीनों को जमानत देते हुए कहा था कि राज्य ने प्रदर्शन के अधिकार और आतंकी गतिविधि के बीच की रेखा को धुंधला कर दिया है तथा यदि इस तरह की मनोवृत्ति जारी रही तो यह ‘‘लोकतंत्र के लिए एक दुखद दिन होगा।’’

भाषा

नेत्रपाल मनीषा

मनीषा