पेगासस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने एक्सपर्ट कमेटी का किया गठन, राहुल बोले-जब सच सामने आएगा तो उनके पास नहीं होगा कोई जवाब
Supreme Court constitutes expert committee in Pegasus case, Rahul said – when the truth comes out, he will not have any answer
नई दिल्लीः पेगासस मामले की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट ने आज एक्सपर्ट कमेटी का गठन किया है। कोर्ट के इस फैसले को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होने कहा है कि पेगासस मामले में सुप्रीम कोर्ट के ऑर्डर का हम स्वागत करते हैं। बात राजनीति की नहीं है- ये देश के लोकतांत्रिक ढाँचे पर, जनता पर व आज़ादी पर हमला है। ये हमला करने का निर्देश सिर्फ़ दो ही लोग दे सकते हैं और जब सच सामने आएगा उनके पास कोई जवाब नहीं होगा।
read more : अब बार-बार रिचार्ज की झंझट खत्म, महज इतने रुपए में मिलेगा साल भर के वैलिडिटी के साथ 600 GB डेटा
उन्होने कहा कि वह चाहते है कि संसद में इस मामले पर चर्चा हो। उन्होंने कहा कि संसद में हमने पेगासस का मुद्दा उठाया था। पेगासस देश पर, देश के संस्थानों पर एक हमला है। हमने 3 सवाल पूछे थे पेगासस को किसने खरीदा, इसे कोई प्राइवेट पार्टी नहीं खरीद सकती, इसे सरकार ही खरीद सकती है। किन लोगों पर इसे इस्तेमाल किया गया था। क्या पेगासस का डेटा किसी और देश के पास भी था या सिर्फ भारत सरकार के पास था। हमें जवाब नहीं मिला। ये देश के लोकतंत्र पर आक्रमण है।
read more : T20 मैच में पाकिस्तान की जीत से खुशी मनाने वाली अध्यापिका गिरफ्तार, तीन इंजीनियरिंग छात्रों पर भी मामला दर्ज

Facebook



