OBC आरक्षण मामले में सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार से मांगी और जानकारी, कल फिर होगी सुनवाई

SC on OBC reservation : सुप्रीम कोर्ट में आज मध्यप्रदेश में पंचायत और निकाय चुनाव में OBC आरक्षण के मामले में सुनवाई हुई

  •  
  • Publish Date - May 17, 2022 / 04:19 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:09 PM IST

नई दिल्ली, भोपाल। SC on OBC reservation : देश की सबसे बड़ी अदालत सुप्रीम कोर्ट में आज मध्यप्रदेश में पंचायत और निकाय चुनाव में OBC आरक्षण के मामले में सुनवाई हुई। मामले राज्य सरकार की ओर से एप्लीकेशन ऑफ मॉडिफिकेशन दायर करते हुए 10 मई के आदेश में संशोधन की अपील की थी, जिस पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में 6 जून तक हो सकती है मानसून की एंट्री, दक्षिणी हवाओं ने बदला मौसम का मिजाज, कई हिस्सों में बारिश की संभावना

सुप्रीम कोर्ट ने सारे तथ्यों को सुनने के बाद सरकार से कुछ और जानकारी मांगी है। जिसके बाद अब राज्य सरकार कोर्ट को और जानकारी महैया कराएगी। वहीं मामले की सुनवाई कल और परसों होगी। सुनवाई पूरी होने के बाद मंत्री भूपेंद्र सिंह ने बयान दिया। कहा कि ओबीसी को मजबूती के साथ आरक्षण मिले हैं। सरकार की तरफ से आज पक्ष रखा गया है। कोर्ट ने सरकार से कुछ और जानकारी मांगी है।

खेला आखिरी दाव

SC on OBC reservation : गौरतलब है, इससे पहले अधूरी रिपोर्ट के कारण सुप्रीम कोर्ट ने बगैर OBC आरक्षण के ही स्थानीय चुनाव कराने के आदेश दिए थे। उधर, राज्य निर्वाचन आयोग चुनाव कराने की तैयारी कर रहा है, लेकिन अब सरकार की याचिका मंजूर होने से फिर से संकट के बादल मंडराते दिख रहे हैं। सरकार किसी भी हाल में बगैर आरक्षण चुनाव नहीं कराना चाहती, इसलिए उसने आखिरी दांव खेला है।

यह भी पढ़ें: नगरीय निकाय चुनाव में OBC आरक्षण मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई, सरकार ने की आदेश में संशोधन की मांग